रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने मंगलवार की रात गठबंधन के सभी विधायकों की बैठक के बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल की अनुमति मिलने पर वह 29 दिसंबर को अपने मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण करेंगे.
राजभवन से निकलने के बाद हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे अपने अन्य सहयोगियों के साथ 29 दिसंबर को अपराह्र एक बजे रांची के मोराबादी मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के राष्ट्रीय स्तर के अनेक नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुल 50 विधायकों के साथ मैंने राज्यपाल से मुलाकात की और मेरे साथ राजद के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आर पी एन सिंह और झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी भी उपस्थित थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के किसी विधायक को डिप्टी सीएम बनाया जायेगा. डिप्टी सीएम गैर आदिवासी होगा. वहीं, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग कांग्रेस के कोटे में गया है. इन विभागों के मंत्री कांग्रेस के होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में गैर भाजपा प्रदेशों के कई मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जायेगा. ममता बनर्जी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी.
झारखंड विधानसभा चुनावों में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 81 में से 47 सीटें मिली हैं. सरकार की संरचना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह और हेमंत सोरेन ने बताया कि इसपर विस्तृत चर्चा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद होगी. इससे पहले झामुमो ने मंगलवार को शिबू सोरेन के आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलायी, जिसमें सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को नेता चुना गया. वहीं हेमंत ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया. बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा ने भी बिना किसी शर्त के गठबंधन को समर्थन दिया है.

