रांची : विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की अोर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक थे. पर, स्टार प्रचारक के रूप में प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी हार जमशेदपुर में ही हुई, जहां की एक सीट (जमशेदपुर पूर्वी) से खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रत्याशी थे.
उधर, जमशेदपुर पश्चिमी सीट से भाजपा में ही रहे आैर पार्टी से निकाल दिये गये सरयू राय विधायक हैं. पर, वह सीएम के खिलाफ उन्हीं की सीट जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ रहे थे. उनकी जगह जमशेदपुर पश्चिमी से भाजपा ने देवेंद्र नाथ सिंह को टिकट दिया था. पर, दोनों सीटों पर पीएम का प्रचार काम न आया.
जमशेदपुर पूर्वी में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे सरयू राय ने जीत हासिल की. जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर कांग्रेस के बन्ना गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र को पटखनी दे दी. रघुवर दास बनाम सरयू राय के कारण जमशेदपुर पूर्वी राज्य की सबसे हॉट सीट बन गयी थी. पर पीएम का प्रचार भी रघुवर को बचा नहीं पाया. पीएम गुमला, बरही, दुमका व बरहेट में भी अपने प्रत्याशियों को बचाने में असफल रहे. पर बतौर स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के मामले में अमित शाह ज्यादा असफल रहे. शाह ने कुल 11 सभाएं कीं.
इनमें देवघर व बाघमारा को छोड़ शेष नौ सीटों पर भाजपा हार गयी. देखा जाये, तो इस मामले में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल व प्रियंका ज्यादा सफल रहे. राहुल ने कुल पांच सभाएं कीं. इनमें से चार में उनका प्रचार काम आया. रांची के मेसरा में उनकी सभा का लाभ खिजरी प्रत्याशी राजेश कच्छप को मिला. प्रियंका ने सिर्फ पाकुड़ में सभा की थी. उन्हें सौ फीसदी सफलता मिली.
