चान्हो : सोनचीपी स्थित टाना भगत आश्रम में रविवार को अखिल झारखंड टाना भगत संघ का 107वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर टाना भगतों ने घंट पीटकर अपने आदर्शों को बचाये रखने व संघ की मांगों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया. इससे पूर्व झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
अध्यक्ष झिरगा टाना भगत ने कहा कि संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है. जैसे ही झारखंड में नयी सरकार का गठन होगा. टाना भगतों की मांगों को लेकर वे एक बार फिर राज्य के मुखिया से मिलेंगे और उसे पूरा करने की गुहार लगायेंगे. कार्यक्रम में संघ के सचिव भुआल टाना भगत ने भी विचार रखे. मौके पर चडरा टाना भगत, जौरु टाना भगत, रामे टाना भगत, बिगला टाना भगत, शिवचरण टाना भगत, मदन टाना भगत, पंचू टाना भगत, मंगरा टाना भगत सहित अन्य उपस्थित थे.