21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो : संविधान दिवस की वर्षगांठ पर सेमिनार, प्रो शाही ने कहा, अधिकारों के प्रति सजग बनें

बेड़ो : संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रति हम सजग बने. संविधान लोकतांत्रिक मानवीय मूल्यों का संकलन है. उक्त बातें प्रो नवल किशोर शाही ने कही. वे केसी भगत कॉलेज में शुक्रवार को भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगांठ पर एनएसएस के तत्वावधान में आयोजित मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल […]

बेड़ो : संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रति हम सजग बने. संविधान लोकतांत्रिक मानवीय मूल्यों का संकलन है. उक्त बातें प्रो नवल किशोर शाही ने कही.
वे केसी भगत कॉलेज में शुक्रवार को भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगांठ पर एनएसएस के तत्वावधान में आयोजित मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर मानवता की रक्षा के लिए तत्पर होना होगा. तभी संविधान में निहित मानवीय मूल्यों को अक्षुण्ण बनाया जा सकता है. संविधान में अधिकार व कर्तव्यों का समावेश है.
अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने की. उन्होंने संविधान की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. वहीं वक्ताअों, शिक्षकों व शोधार्थी विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रीय गान का सम्मान, शिक्षा संस्कृति को अक्षुण्ण रखने, प्राकृतिक संसाधनों व पर्यावरण का संरक्षण, देश की एकता व अखंडता कायम रखने का संकल्प लिया. संचालन प्रो रितेश कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ जनार्दन राम ने किया. सेमिनार में डॉ अजय कुमार शर्मा, डॉ बीके गुप्ता, डॉ नूर लकड़ा व डॉ ठाकुर नागेंद्र कुमार सिन्हा समेत अन्य ने विचार रखे. आयोजन में एनएसएस के को-अॉर्डिनेटर डॉ नूर लकड़ा, प्रो अभिनीत तिर्की, छात्र संघ की अध्यक्ष हीरामुनी कुमारी का योगदान रहा.
मांडर कॉलेज में संविधान दिवस पर परिचर्चा
मांडर. मांडर कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संविधान में नागरिकों को प्रदत्त मौलिक अधिकार के संबंध में चर्चा की गयी. इस दौरान प्राचार्या प्रो रेणुका प्रसाद, प्रो बलभद्र पाठक, डॉ पीसीएन राणा ने विचार व्यक्त किये. संचालन दिव्या रानी व धन्यवाद ज्ञापन प्रो नीलम ने किया. मौके पर प्रो सोमरा उरांव, भारती खाखा, प्रो गावां तिग्गा, प्रो नत्थू गाड़ी, उत्तम कुमार साही, मुकुल सिंह, कृति उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें