17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाड़ कंपा रही ठंड : कनकनी बढ़ी, 24 व 25 को हो सकती है बारिश

मैक्लुस्कीगंज का पारा 3.0, कांके का 5.2 व रांची का पारा 6.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा रांची : रांची व आसपास के इलाके में ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. सुबह में लगभग साढ़े तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही थी. मैक्लुस्कीगंज का […]

मैक्लुस्कीगंज का पारा 3.0, कांके का 5.2 व रांची का पारा 6.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
रांची : रांची व आसपास के इलाके में ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. सुबह में लगभग साढ़े तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही थी. मैक्लुस्कीगंज का पारा तीन डिग्री पर पहुंच गया है.
गुरुवार शाम आठ बजे यहां का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि गुरुवार की सुबह तापमान पांच डिग्री था. वहीं रांची का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि कांके का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह 10 बजे के बाद धूप निकलने ही कोहरा समाप्त हो गया. सुबह में 88 प्रतिशत ह्यूमिडिटी थी. मौसम विभाग के अनुसार,अगले तीन दिनों तक सुबह में कोहरा छाये रहने की संभावना है.
22 दिसंबर को मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है, जबकि 23 दिसंबर से आकाश में बादल छाये रहने व 24 व 25 दिसंबर को बारिश होने की पूरी संभावना है. यानी क्रिसमस के दिन बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत में भारी हिमपात होने का असर झारखंड पर पड़ रहा है. कुछ दिनों बाद अफगानिस्तान की तरफ से ठंडी हवा आने से झारखंड में भी शीत लहर चलने की संभावना है.
चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं, ठिठुर रहे लोग
रांची : ठंड का आलम यह है कि शाम ढलते ही शहर के चौक-चौराहों व सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. हालांकि इस कड़ाके की ठंड में भी शहर के चौक-चौराहों पर अब तक जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस कारण रात में रिक्शा चलाने वाले व सड़क किनारे फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ठंड बढ़ने से प्ले स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों व उसके अभिभावकों को भी दिक्कत हो रही है. ठंड को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्ले स्कूलों को बंद कराने के संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है, इस कारण कई प्ले स्कूल खुले हैं. अभिभावकों ने उपायुक्त से मांग की है कि हायर क्लास वाले स्कूलों का संचालन भले ही चालू रहे, लेकिन प्ले स्कूलों को अविलंब बंद किया जाना चाहिए.
मौसम खराब रहने से इंडिगो का विमान रद्द
रांची : दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण गुरुवार को दिल्ली से रांची आनेवाला इंडिगो का विमान (535) रद्द हो गया. इस कारण रांची से दिल्ली जानेवाले उक्त विमान को भी रद्द कर दिया गया. वहीं एयर एशिया, गो व विस्तारा एयरवेज का विमान भी विलंब से आया. इस कारण से रांची से भी उक्त विमान विलंब से उड़ान भरा. अन्य विमानों का परिचालन सामान्य रहा.
ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का सहारा
रांची : अचानक ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों में अलाव, रूम हीटर आदि का सहारा ले रहे हैं.
थड़पखना निवासी टुंपा मुखर्जी ने प्रभात खबर को बताया कि ठंड से बचने के लिए उनका परिवार रूम हीटर का सहारा ले रहा है. उन्होंने कहा कि अचानक ठंड बढ़ जाने से मॉर्निंग वॉक भी नहीं कर पा रहे है़ं बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर जैकेट पहना कर घर में रख रहे हैं. ठंड के कारण छोटी बच्ची को स्कूल नहीं भेज रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें