21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगमन का पुण्यकाल-19 : हमारे अंदर का शैतान

गधे के मालिक ने उसे एक पेड़ से बांध दिया. शैतान आया और उसने गधे को खोल दिया. बंधन खुलने के साथ ही गधा एक खेत की ओर भागा और फसल को खाने लगा. किसान की पत्नी को गुस्सा आया, उसने बंदूक निकाली और गधे को गोली मार दी. गधा मर गया. जब गधे के […]

गधे के मालिक ने उसे एक पेड़ से बांध दिया. शैतान आया और उसने गधे को खोल दिया. बंधन खुलने के साथ ही गधा एक खेत की ओर भागा और फसल को खाने लगा. किसान की पत्नी को गुस्सा आया, उसने बंदूक निकाली और गधे को गोली मार दी. गधा मर गया. जब गधे के मालिक को पता चला, तो उसने किसान की पत्नी को गोली मार दी. किसान की पत्नी मर गयी.
किसान जब वापस आया, तो उसे सारा माजरा मालूम हुआ. गुस्से में उसने गधे के मालिक को गोली मार दी. गधे के मालिक की पत्नी ने अपने बेटों से कहा कि वे जायें और अपने पिता की मौत का बदला चुकायें. उसके बेटे निकले और उन्होंने किसान के घर को आग लगा दी. वे सोच रहे थे कि किसान उसी में जल कर मर गया होगा, लेकिन किसान जिंदा बच गया. अब वह गधे के मालिक के घर गया और उसने दोनों बेटों को व उनकी मां को गोली मार दी. साथ ही उनके घर में आग लगा दी.
अब सब तरफ आग ही आग थी, सब तरफ धुआं ही धुआं था.किसान के दिल में गुस्से और आत्मग्लानि की आग जल रही थी. उसी समय शैतान वहां आया. किसान ने शैतान से पूछा कि यह सब क्यों होना था? शैतान ने कहा- ये सब कुछ मेरा किया हुआ नहीं है. मैंने कुछ नहीं किया. मैंने सिर्फ गधे की रस्सी खोली थी, लेकिन तुम इंसानों ने अपने अंदर का शैतान खोल दिया. शैतान करता कुछ नहीं है, वह बस हमारे अहंकार में माचिस मार कर हमारे अंदर का शैतान जगा देता है.
फिर प्रलय और तांडव की शुरुआत हो जाती है. अगली बार किसी को जवाब देने याबदला लेने की भावना दिल में जागे तो सावधान हो जाएं, क्योंकि शैतान ज्यादा कुछ नहीं करता, वह बस हमारे अंदर के ‘गधे’ की रस्सी खोल देता है. यीशु मसीह इस दुनिया में क्षमा, दया, प्रेम, भाईचारे और सौहार्द्र की शिक्षा देने आये, ताकि यह संसार भी स्वर्ग जैसा प्रेम से परिपूर्ण और खुशहाल रहे़
फादर अशोक कुजूर, डॉन बॉस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज बरियातू के निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें