22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ब्लैंक चेक से नौ लाख गया था निकालने, पकड़ा गया

रांची : कांके रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ब्लैंक चेक से नौ लाख रुपये निकालने पहुंचे गौतम मांझी को गोंदा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि लालपुर के मुक्ति शरण लेन निवासी सौभिक हाड़ा के पिता की देखरेख के लिए गौतम मांझी को रखा गया है. […]

रांची : कांके रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ब्लैंक चेक से नौ लाख रुपये निकालने पहुंचे गौतम मांझी को गोंदा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बताया जाता है कि लालपुर के मुक्ति शरण लेन निवासी सौभिक हाड़ा के पिता की देखरेख के लिए गौतम मांझी को रखा गया है. इसके पहले भी वह कई बार उनके चेक से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल चुका है़ मंगलवार को उसने चेक बुक से एक चेक चुराया और उसमें नौ लाख रुपये भर कर वह पैसे निकालने बैंक पहुंचा़ मैनेजर को शक हुआ, तो उसने सौभिक व गोंदा पुलिस को इसकी सूचना दी. सौभिक हाड़ा ने बताया कि उसने नौ लाख रुपये निकालने के लिए किसी को नहीं भेजा है. इधर, यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने गौतम मांझी को गिरफ्तार कर लिया़
रांची : जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय, समाजवादी जन परिषद, यूनाइटेड मिल्ली फोरम, झारखंड नागरिक प्रयास, बगईचा, आदिवासी वीमेंस नेटवर्क, आदिवासी अधिकार मंच और एकल महिला समिति ने देश में सत्ता द्वारा विद्यार्थियों पर लगातार हो रहे बर्बर हमलों की निंदा की है़
इन संगठनों के बसंत हेतमसरिया, डॉ लियो ए सिंह, अफजल अनीस, आलोका कुजूर, प्रीति रंजन दास, सुषमा बिरुली, दुर्गा नायक, जयपाल मुर्मू, एलिना होरो, प्रफुल्ल लिंडा, डेविड सोलोमन, भारत भूषण चौधरी, कुमार वरुण व इमामी मुर्मू ने कहा कि सरकार की दमनात्मक कार्रवाइयों से लगता है कि यह सरकार देश में शिक्षा और युवाओं को बर्बाद करने पर उतारू है़ सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाकर देश को धार्मिक आधार पर बांटने का काम किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें