Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : इस बार के चुनाव में 1216 प्रत्याशियों में से 293 करोड़पति, 222 पर आपराधिक मामले
झारखंड इलेक्शन वॉच व एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने जुटाया आंकड़ा रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हो रहा है. चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. पांचवें चरण का चुनाव 20 दिसंबर को होना है. पांच चरणों के लिए कुल 1216 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 293 (24%) प्रत्याशी करोड़पति […]
झारखंड इलेक्शन वॉच व एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने जुटाया आंकड़ा
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हो रहा है. चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. पांचवें चरण का चुनाव 20 दिसंबर को होना है. पांच चरणों के लिए कुल 1216 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 293 (24%) प्रत्याशी करोड़पति हैं. वहीं, 335 (28%) प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जबकि, 222 (18%) पर तो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह आंकड़ा झारखंड इलेक्शन वॉच तथा एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने पांचों चरण के सभी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के समय दायर शपथ पत्र के आधार पर तैयार किया है. आंकड़ों के अनुसार करोड़पति उम्मीदवारों की औसतन आमदनी 1.24 करोड़ बतायी गयी है.
सर्वाधिक करोड़पति प्रत्याशी तीसरे चरण में
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे अधिक करोड़पति और आपराधिक मामलों के आरोपी तीसरे चरण में थे. तीसरे चरण में कुल 309 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इनमें से 91 उम्मीदवारों पर कोई न कोई आपराधिक मामला चल रहा है. इसमें 62 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी चरण के चुनाव में कुल 77 करोड़पति उम्मीदवार भी मैदान में थे. इस चरण में कुल 17 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हुआ है.
सबसे अधिक 44 फीसदी आरोपी भाजपा में
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव में सबसे अधिक 44 फीसदी आरोपी प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी में हैं. पार्टी ने 79 प्रत्याशी चुनाव में उतारे हैं. इसमें 35 (44 फीसदी) पर कोई ना कोई आरोप है. झारखंड विकास मोर्चा के 34 प्रत्याशी आरोपी हैं. आजसू ने 53 प्रत्याशी मैदान में उतारा है. इनके 14 (26 फीसदी) प्रत्याशी आरोपी हैं. झारखंड मुक्ति मोरचा के कुल 43 में से 14 (33 फीसदी) प्रत्याशी आरोपी हैं. कांग्रेस के 31 में से 13 प्रत्याशी आरोपी हैं.
सबसे अधिक करोड़पति भाजपा केएडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव में सबसे अधिक 50 (63 फीसदी) करोड़पति प्रत्याशी भाजपा में हैं. झाविमो में 31 (41 फीसदी) तथा झामुमो में 31 (72 फीसदी) प्रत्याशी करोड़पति हैं. आजसू के 26 (49 फीसदी) तथा कांग्रेस के 11(40 फीसदी) फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं. 368 निर्दलीय करोड़पति प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं.
विशेष बातें
222 प्रत्याशियों पर रेप, मर्डर, हत्या का प्रयास, अपहरण, महिला अत्याचार का मामला
10 प्रत्याशी विभिन्न मामलों में दोषीकरार दिये गये हैं
13 प्रत्याशियों पर हत्या का आरोप
52 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयासका आरोप
24 प्रत्याशियों पर महिला अत्याचार का मामला, पांच पर रेप का आरोप
10 पर अपहरण का आरोप
2014 में प्रत्याशियों की औसत आदमनी 74 लाख थी
2014 में 17 फीसदी प्रत्याशी थे करोड़पति
तीन सबसे अमीर उम्मीदवार
केएन त्रिपाठी
कांग्रेस, डाल्टनगंज
कुल संपत्ति : 53 करोड़
बीरेंद्र प्रधान
लोजपा, जरमुंडी
कुल संपत्ति : 37 करोड़
अकील अख्तर
आजसू पार्टी, पाकुड़.
कुल संपत्ति : 36 करोड़
तीन सबसे गरीब प्रत्याशी
माधव चंद्र कुंकल
निर्दलीय, मझगांव
कुल संपत्ति : दो हजार
अबदुल्लाह अजहर अंसारी,
आइयूएमएल,
कुल संपत्ति : 4.5 हजार
पुष्पा सिंकू
चाईबासा, निर्दलीय,
कुल सपत्ति : सात हजार
अंतिम चरण में कुल 51 करोड़पति और 58 आरोपी : अंतिम चरण में संताल परगना की दो सीटों (देवघर और मधुपुर) को छोड़कर 16 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इसमें 51 करोड़पति चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 58 आरोपी भी इन 16 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे हैं.
सबसे बड़े कर्जदार
संजय प्रसाद यादव, राजद, गोड्डा, कुल कर्ज : नौ करोड़
उपेंद्र कुमार शर्मा, लोजपा, गिरिडीह, कुल कर्ज : नौ करोड़
मनीष जायसवाल, भाजपा, हजारीबाग, कुल कर्ज : पांच करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement