Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : खुदरा में 120-130 रुपये किलो मिल रहा प्याज
राजकुमार रांची : प्याज की कीमत घटने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को खुदरा बाजार में बढ़िया प्याज 120 से 130 रुपये किलो की दर से बिका. मध्यम आकार का प्याज 110 से 120 रुपये किलो बिका. वहीं थोक में प्याज 105 से 110 रुपये किलो की दर से बिका. वहीं छोटा प्याज […]
राजकुमार
रांची : प्याज की कीमत घटने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को खुदरा बाजार में बढ़िया प्याज 120 से 130 रुपये किलो की दर से बिका. मध्यम आकार का प्याज 110 से 120 रुपये किलो बिका. वहीं थोक में प्याज 105 से 110 रुपये किलो की दर से बिका. वहीं छोटा प्याज 80 रुपये व मध्यम आकार का प्याज 95 से 100 रुपये किलो बिका, जो अब तक की सबसे अधिक कीमत है.
सोमवार को सिर्फ तीन ट्रक ही प्याज आया, जो सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम है. व्यापारियों ने कहा कि नासिक सहित अन्य जगहों पर हुई बारिश के कारण उत्पादन घट गया है. इस कारण कीमत में तेजी आयी है. फिलहाल कीमत कम होने की उम्मीद नहीं है. 15 से 20 दिनों में कीमत में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
प्याज से सस्ता सेब : इन दिनों बाजार में प्याज से सस्ता सेब बिक रहा है. मध्यम दर्जे का सेब 70 से 80 रुपये व बढ़िया सेब 100 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. प्याज की कीमत में लगातार इजाफा होने के कारण आम लोगों ने प्याज से दूरी बना ली है. लोग किलो की जगह पाव में खरीदारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement