ePaper

रांची : गांधी और सोरेन परिवार ने लूट मचायी, तो जेल क्यों नहीं भेजती भाजपा : कांग्रेस

16 Dec, 2019 9:25 am
विज्ञापन
रांची : गांधी और सोरेन परिवार ने लूट मचायी, तो जेल क्यों नहीं भेजती भाजपा : कांग्रेस

रांची : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्रधानमंत्री अौर मुख्यमंत्री गांधी परिवार और हेमंत सोरेन के परिवार पर लूट मचाने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. पिछले पांच सालों से दिल्ली और झारखंड में भाजपा की ही सरकार है. अगर गांधी और सोरेन परिवार ने भ्रष्टाचार किया […]

विज्ञापन
रांची : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्रधानमंत्री अौर मुख्यमंत्री गांधी परिवार और हेमंत सोरेन के परिवार पर लूट मचाने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. पिछले पांच सालों से दिल्ली और झारखंड में भाजपा की ही सरकार है. अगर गांधी और सोरेन परिवार ने भ्रष्टाचार किया है, तो भाजपा की सरकारें उनको जेल क्यों नहीं भेज रही है. भाजपा व्यवस्था से आक्रोशित जनता को मिथ्यारोप लगा कर भटकाने का प्रयास कर रही है.
पार्टी पिछले पांच सालों से जनता की समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगातार संघर्ष करती रही है. इसका नतीजा चुनाव में सामने आ रहा है. कांग्रेस पार्टी और महागंठबंधन चुनाव के हर चरण में बढ़त बनाती जा रही है. चौथे चरण के 15 विधानसभा क्षेत्रों में भी कांग्रेस का परचम लहरायेगा. चुनाव का पांचवा चरण महागठबंधन का अभेद्य किला है.
उसे विरोधी हिला भी नहीं सकते. श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान केवल कांग्रेस पर रही चर्चा करते रहे. राज्य में भूख से हुई मौत पर कुछ नहीं कहा. किसानों की आत्महत्या पर कोई टिप्पणी उन्होंने नहीं की. बेरोजगारी को लेकर हो रहा पलायन, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, दुष्कर्म पर भी एक शब्द प्रधानमंत्री जी ने नहीं कहा. बंद किये गये 4,532 सरकारी स्कूलों को बंद किये जाने के मामले पर उन्होंने चुप्पी साध रखी.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मानसिक और आर्थिक रूप से भ्रष्ट है. संताल परगना में रघुवर दास की सरकार ने एसपीटी एक्ट, वनों का अधिकार कानून और भूमि अधिग्रहण कानून की धज्जियां उड़ा कर अडानी को जमीन दी. प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, केशव महतो कमलेश आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar