Advertisement
अनगड़ा : चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
अनगड़ा : प्रखंड क्षेत्र के 109 बूथों पर गुरुवार को वोट पड़ेंगे. प्रखंड के पांच पंचायत सिल्ली विस क्षेत्र व 16 खिजरी विस क्षेत्र में हैं. मतदान के लिए प्रखंड में 11 कलस्टर बनाये गये हैं. मंगलवार को सीओ मां देवप्रिया, बीडीओ उत्तम प्रसाद, सीआइ शैलेश कुमार, थानेदार अनिल तिवारी, बीपीआरओ मो बदरे वकार सहित […]
अनगड़ा : प्रखंड क्षेत्र के 109 बूथों पर गुरुवार को वोट पड़ेंगे. प्रखंड के पांच पंचायत सिल्ली विस क्षेत्र व 16 खिजरी विस क्षेत्र में हैं. मतदान के लिए प्रखंड में 11 कलस्टर बनाये गये हैं. मंगलवार को सीओ मां देवप्रिया, बीडीओ उत्तम प्रसाद, सीआइ शैलेश कुमार, थानेदार अनिल तिवारी, बीपीआरओ मो बदरे वकार सहित अधिकारियों ने कलस्टर व बूथों का निरीक्षण कर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं सुरक्षा बलों ने भी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.
31 बूथ सिल्ली व 78 खिजरी विस क्षेत्र में : सिल्ली विस क्षेत्र में प्रखंड के 31 बूथ पड़ते हैं. जिसमें 18811 वोटर हैं. इनमें 15 बूथ संवेदनशील व 16 अति संवेदनशील हैं. क्षेत्र में मतदान के लिए तीन कलस्टर जोन्हा, गुड़ीडीह व टाटी में बनाये गये हैं. वहीं खिजरी विस क्षेत्र में प्रखंड के 78 बूथ पड़ते हैं. जिसमें 58954 मतदाता हैं. इसमें 29972 पुरुष व 28982 महिला हैं. 13 बूथ संवेदनशील व 20 अतिसंवेदनशील हैं. क्षेत्र में मतदान के लिए आठ कलस्टर अनगड़ा, बोंगईबेड़ा, चिलदाग, गेतलसूद व चतरा सहित अन्य जगहों में बनाये गये हैं.
नामकुम प्रखंड में तीन दर्जन अति संवेदनशील बूथ : नामकुम. विधानसभा चुनाव को लेकर नामकुम प्रखंड में 18 कलस्टर बनाये गये हैं. जिसमें नामकुम थाना क्षेत्र में छह कलस्टर हैं.
इनमें पंचायत भवन राजाउलातु, मवि जामचुआं, बेसिक मवि नामकुम, पंचायत भवन बरगावां व पंचायत भवन कुटियातू शामिल हैं. अन्य 12 कलस्टर टाटीसिलवे, खरसीदाग व तुपुदाना क्षेत्र में पड़ते हैं. बीडीअो ने बताया कि प्रखंड में लगभग तीन दर्जन अति संवेदनशील बूथ हैं.
22 बस से मतदान कर्मियों व सुरक्षा बलों को संबंधित बूथों में पहुंचाया जायेगा. सभी कलस्टर में भोजन, पानी, बिजली, शौचालय के अलावा मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था की गयी है. ताकि मतदान कर्मी व सुरक्षा बलों को परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement