रांची : बार एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या की निंदा की गयी. अधिवक्ताअों ने विधि-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. कहा गया कि न्यायिक व्यवस्था से जुड़े लोगों को असामाजिक तत्व कमजोर करते रहेंगे, तो वैसी स्थिति में न्याय का यह स्तंभ भी कमजोर हो जायेगा. इसे बचाने की जिम्मेवारी हम वकीलों की है.
अधिवक्ताअों ने सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाअों की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए. एसोसिएशन के महासचिव डॉ एसके वर्मा ने बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि एक लिखित ज्ञापन राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव व डीजीपी को भेजने का निर्णय लिया गया है. पूरे राज्य में अधिवक्ताअों को सुरक्षा देने की मांग भी की गयी.