21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कट बंद होने पर भी जाम से मुक्त नहीं हुआ रातू रोड

रांची : कट बंद होने के बाद भी रातू रोड में लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है. हर दिन सुबह 9.30 बजे से लेकर दिन भर जाम लगा रहता है. सोमवार को सुबह 10 बजे रातू रोड जाम रहा. लाहकोठी के पास अन्य वाहनों के साथ एक एंबुलेंस भी काफी देर तक […]

रांची : कट बंद होने के बाद भी रातू रोड में लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है. हर दिन सुबह 9.30 बजे से लेकर दिन भर जाम लगा रहता है.
सोमवार को सुबह 10 बजे रातू रोड जाम रहा. लाहकोठी के पास अन्य वाहनों के साथ एक एंबुलेंस भी काफी देर तक जाम में फंसी रही. सायरन बजाने के बाद भी एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल रहा था. दिन में पिस्का मोड़ से रातू रोड दुर्गा-साईं मंदिर तक पहुंचने में चार पहिया वाहनों को 25-30 मिनट लगे. रातू रोड में करीब 20 कट थे, जहां से वाहनों का मुड़ना होता था. अब अधिकतर कट को बंद कर दिया गया है. फिर भी लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिल सकी. वहीं रात में बारात के कारण अक्सर यह रोड जाम रहता है. ज्ञात हो कि इस मार्ग पर कई बैंक्वेट हॉल हैं.
धंसने के 10 दिन बाद सड़क की मरम्मत करायी गयी : हरमू रोड से संत फ्रांसिस स्कूल जाने वाली सड़क की मरम्मत 10 दिनों बाद सोमवार को हुई. यह सड़क आगे जाकर पिपरटोली-चापुटोली को जोड़ती है. 10 दिन पहले पाइप लाइन के लीकेज होने के कारण इस सड़क का एक हिस्सा धंस गया था. इसमें दो फीट गड्ढा हो गया था. तीन साल पहले बनी सड़क में गड्ढा हो जाने को पथ निर्माण विभाग ने गंभीरता से लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें