23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजीएम हत्याकांड : पीएलएफआइ के नाम की मिली पर्ची, पत्नी ने महिला पर लगाया आरोप

हजारीबाग : एनटीपीसी की आउटसोर्सिंग माइनिंग कंपनी त्रिवेणी सैनिक प्राइवेट लिमिटेड के एजीएम एचआर गोपाल सिंह की हत्या के बाद एक तरफ एक पर्ची मिली है, जिसमें पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप ने हत्या की जिम्मेवारी ली है. पुलिस का कहना है कि हजारीबाग में पीएलएफआइ की कोई गतिविधि नहीं है. फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं […]

हजारीबाग : एनटीपीसी की आउटसोर्सिंग माइनिंग कंपनी त्रिवेणी सैनिक प्राइवेट लिमिटेड के एजीएम एचआर गोपाल सिंह की हत्या के बाद एक तरफ एक पर्ची मिली है, जिसमें पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप ने हत्या की जिम्मेवारी ली है.
पुलिस का कहना है कि हजारीबाग में पीएलएफआइ की कोई गतिविधि नहीं है. फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दूसरी ओर दिवंगत गोपाल सिंह की पत्नी सुषमा सिंह ने हत्या का आरोप कंपनी में पूर्व में कार्यरत फार्मासिस्ट रमेश सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह पर लगाया है. उन्होंने सदर थाना में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर पुलिस ने गोपाल सिंह की हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल जुलू पार्क स्थित घटनास्थल के पास से बरामद की है. पिस्तौल में पीएलएफआइ लिखा हुआ है. उल्लेखनीय है कि मृतक गोपाल सिंह के पॉकेट से एक लाख सात हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और आइकार्ड बरामद हुआ था. मृतक गोपाल सिंह का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की सुबह परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर औरंगाबाद के नवीनगर ले गये.
महिला से बातचीत का काॅल डिटेल मिला है : मामले की जांच कर रहे हजारीबाग के सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि गोपाल सिंह के मोबाइल फोन का सीडीआर निकलवाया गया है. इसमें आरोपी महिला और गोपाल सिंह के बीच हुई बातचीत का कॉल डिटेल निकला है.
कैसे हुई एजीएम की हत्या : सदर एसडीपीओ कमल किशोर की जांच रिपोर्ट के अनुसार, एजीएम गोपाल सिंह चार दिसंबर शाम 4:15 बजे बड़कागांव स्थित कंपनी से ड्यूटी कर हजारीबाग के मटवारी स्थित माधवन रेसीडेंसी (फ्लैट नंबर-4) स्थित अपने आवास पहुंचे. इसके बाद अपने अंगरक्षक और वाहन चालक को छुट्टी दे दी. वे शाम 6:15 बजे मटवारी स्थित अपने आवास से निकले. मटवारी चौक से टेंपो लेकर जुलू पार्क स्थित रमेश सिंह के किराये के मकान में गये. टेंपो चालक को घर के बाहर रहने को कहा.
लगभग 45 मिनट बाद वह घर से बाहर निकले और टेंपों में बैठ कर मटवारी लौटने लगे. इसी बीच जुलू पार्क में ही एक युवक टेंपो में बैठ गया. इसके बाद उस युवक ने श्री सिंह को गोली मार दी और भाग गया. खून से लथपथ श्री सिंह को देख कर टेंपो चालक कोर्रा थाना पहुंच गया. वहां से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें