रांची : प्याज के साथ-साथ दाल की बढ़ती कीमत से हर कोई परेशान है. लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए बिहार स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड (बिस्कोमान) ने झारखंड में सस्ती दर पर विभिन्न प्रकार की दाल और चना उपलब्ध कराने की योजना बनायी है. हालांकि इसके लिए लोगों को कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. झारखंड में वर्तमान में चुनाव चल रहा है. चुनाव के बाद इसकी बिक्री होगी.
बिस्कोमान के चेयरमैन डॉ सुनील सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद लोगों को अरहर और मूंग दाल लगभग 60 रुपये किलो व चना 35 रुपये किलो उपलब्ध कराया जायेगा. इसी तरह लोगों को प्याज भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके पूर्व रांची में बिस्कोमान ने सस्ती दर पर प्रति व्यक्ति दो किलो प्याज उपलब्ध कराया था. हालांकि आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कुछ दिनों में प्याज की बिक्री पर रोक लगा दी गयी थी. बिस्कोमान और नेफेड के सहयोग से छह दिनों में रांची में लगभग 2.80 लाख किलो प्याज 35 रुपये की दर से बेचा गया.
