व्यवसायी ने सदर थाना में दर्ज करायी शिकायत पुलिस ने शुरू की जांच
रांची : कोकर बाजार के पास एक व्यवसायी से उस समय ठगी हो गयी, जब एक युवक ने खुद को क्राइम ब्रांच का बता कर लुटेरों से सावधान रहने की सलाह देते हुए उनसे सोने की चेन ठग कर भाग निकला. घटना बुधवार की है.
मामले में हजारीबाग से आये व्यवसायी ललित कुमार ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस आरोपी को पहचानने के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ की. साथ ही उसकी पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी हासिल करने का प्रयास कर रही है. पुलिस के अनुसार ललित कुमार अस्पताल के काम से रांची आये थे. कोकर बाजार में उनसे एक व्यक्ति मिला. उसने खुद को क्राइम ब्रांच का बता कर उन्हें पहले झांसे में लिया. वह उनसे कहने लगा आज कल चेन छिनतई की घटना हो रही है. कई अपराधी घूम रहे हैं. ऐसे में आप चेन पहन कर घूम रहे हैं. आपको सावधान रहने की आवश्यकता है.
बेहतर होगा कि आप गले से चेन निकाल कर पॉकेट में रख लीजिए. जब व्यवसायी ने गले से चेन उतारी, तब आरोपी ने चेन देखने के लिए मांगी. फिर सुरक्षित रखने के लिए एक कागज में रख कर देने के बहाने खुद रख ली और व्यवसायी को दूसरी चेन दे दी. थोड़ी देर बाद व्यवसायी ने पेपर खोला, तो देखा कि चेन बदली दी गयी है, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. इससे पहले ठग वहां से निकल चुका था.