24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चान्हो : वाहन पलटा, तीन महिला मजदूर समेत पांच घायल

चान्हो : एनएच-75 पर सोंस के निकट मंगलवार की शाम करीब छह बजे एक बोलेरो पिकअप के पलट जाने से उसमें सवार तीन महिला मजदूर समेत पांच लोग घायल हो गये. इनमें बंधन उरांइन (50 वर्ष), आरती कुमारी (17 वर्ष), प्रतिमा कुमारी (18 वर्ष), मोनू उरांव (35 वर्ष) व पदम उरांव (49 वर्ष) शामिल हैं. […]

चान्हो : एनएच-75 पर सोंस के निकट मंगलवार की शाम करीब छह बजे एक बोलेरो पिकअप के पलट जाने से उसमें सवार तीन महिला मजदूर समेत पांच लोग घायल हो गये. इनमें बंधन उरांइन (50 वर्ष), आरती कुमारी (17 वर्ष), प्रतिमा कुमारी (18 वर्ष), मोनू उरांव (35 वर्ष) व पदम उरांव (49 वर्ष) शामिल हैं.
सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो में किया गया. जानकारी के अनुसार सभी घायल लोहरदगा के किस्को बरंगा टोली के रहने वाले हैं. वे दिन में चान्हो के मेलानी में ढलाई का काम करने आये थे और वहीं से शाम में बोलेरो पिकअप (जेएच01सीटी-2911) से वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में सोंस के निकट पिकअप असंतुलित होकर पलट गयी. हादसे में कई अन्य को भी मामूली चोटें आयी है.
डिवाइडर से टकरायी कार, बाल-बाल बचे पिता-पुत्र
कांके. सुकुरहुटू रिंग रोड पर आइटीबीपी मुख्यालय के समीप मंगलवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में बिशुनपुर (हजारीबाग) निवासी प्रधुम्न कुमार गुप्ता व उनके पुत्र बाल-बाल बचे. दोनों कार (जेएच05सीएल-1057) से चाईबासा से सुकुरहुटू रिंग रोड होकर बिशुनपुर जा रहे थे. तेज गति के कारण कार अनयंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी. घटना में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन पिता-पुत्र बच गये.
बाजार में खड़ी वैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी
इटकी. मंगलवार की शाम इटकी बाजार परिसर में खड़ी मारुति वैन (जेएच01बीएच-3508) में अचानक आग लग गयी. इस घटना में वैन पूरी तरह जल गयी. हालांकि किसी प्रकार की क्षति की खबर नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन में आग लगते ही बाजार परिसर में अफरातफरी की स्थिति हो गयी थी. वैन इटकी रहमत नगर के मो नेसार की बतायी जा रही है. वैन में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें