रांची : राज्य में पांचवें फेज के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि तीन दिसंबर है. इस चरण में संताल परगना की 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.
राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशदपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, नाला, जामताड़ा, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा में अब तक 68 नामांकन दाखिल किये जा चुके हैं. चार दिसंबर को स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि छह दिसंबर है. 20 दिसंबर को राज्य में अंतिम चरण का मतदान होगा. 23 दिसंबर को एक साथ सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की जायेगी.