17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एक माह में करीब आठ डिग्री गिरा तापमान, नवंबर में सामान्य से कम पड़ी ठंड, दिसंबर से बढ़ेगी

रांची : नवंबर में सामान्य से कम ठंड पड़ी है. अब उम्मीद है कि दिसंबर में ठंड बढ़ेगी. नवंबर में राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे नहीं गया. हमेशा न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेसि अधिक रिकाॅर्ड किया गया. नवंबर के शुरुआती सप्ताह में राजधानी का न्यूनतम तापमान 21-22 […]

रांची : नवंबर में सामान्य से कम ठंड पड़ी है. अब उम्मीद है कि दिसंबर में ठंड बढ़ेगी. नवंबर में राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे नहीं गया. हमेशा न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेसि अधिक रिकाॅर्ड किया गया. नवंबर के शुरुआती सप्ताह में राजधानी का न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री सेसि के आसपास था. अंतिम सप्ताह में यह 12 से 14 डिग्री सेसि तक गया. उम्मीद है कि दिसंबर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे जा सकता है.
15 दिसंबर के बाद पड़ती है कड़ाके की ठंड : राजधानी में 15 दिसंबर के बाद ही कड़ाके की ठंड पड़ती है. पिछले 18 वर्षों का रिकाॅर्ड बताता है कि हमेशा रिकाॅर्ड न्यूनतम तापमान 15 दिसंबर के बाद ही कम रहा है. सबसे कम तापमान 29 दिसंबर 2014 को 4.0 रिकॉर्ड किया गया था. 18 वर्षों के रिकाॅर्ड के अनुसार 15 दिसंबर से पहले मात्र दो बार ही न्यूनतम तापमान रिकाॅर्ड पर रहा है. 2011 में दो दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेसि था. इसी तरह की स्थिति वर्ष 2013 में थी.
पिछले कुछ वर्षों का तापमान (डिग्री सेसि में)
वर्ष तिथि न्यून तापमान
2018 30 दिसंबर 4.6
2017 18 दिसंबर 8.0
2016 22 दिसंबर 8.0
2015 26 दिसंबर 5.3
2014 29 दिसंबर 4.0
2013 दो दिसंबर 7.1
2012 28 दिसंबर 5.9
2011 दो दिसंबर 5.6
2010 23 दिसंबर 7.4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें