24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची व हैदराबाद में हुए गैंगरेप के खिलाफ छात्रों का फूटा गुस्‍सा, निकाली आक्रोश रैली

रांची : शनिवार को शहर के विभिन्‍न शिक्षण संस्‍थानों के विद्यार्थियों ने रांची में लॉ की छात्रा से हुए गैंगरेप और हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर की गैंगरेप के बाद हत्‍या के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. वहीं अखिला भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्‍यों ने समाहरणालय के सामने आक्रोश मार्च निकाला. छात्रों की मुख्‍य मांग कड़ी सुरक्षा […]

रांची : शनिवार को शहर के विभिन्‍न शिक्षण संस्‍थानों के विद्यार्थियों ने रांची में लॉ की छात्रा से हुए गैंगरेप और हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर की गैंगरेप के बाद हत्‍या के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. वहीं अखिला भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्‍यों ने समाहरणालय के सामने आक्रोश मार्च निकाला. छात्रों की मुख्‍य मांग कड़ी सुरक्षा है.

विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि छात्राओं और महिलाओं को बड़ी सुरक्षा प्रदान की जाए. परिषद का कहना है कि सरकार की नीतियों में कहीं ना कहीं कुछ कमी जरूर है जिसकी वजह से ऐसे लोग निडर होकर इस प्रकार की घटना को अंजाम देते हैं.

एक दूसरे प्रदर्शन में शामिल विभिन्‍न संस्‍थानों के छात्रों का कहना है कि उन्‍हें देश के कानून व्‍यवस्‍था पर पूरा भरोसा है लेकिन सरकार और प्रशासन का ध्‍यान आकृष्‍ट कराने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है.प्रदर्शन कांके रोड स्थित रिलायंस मार्ट से शुरू हुआ और मुख्य न्यायधीश एवं राज्यपाल आवास होते हुए, मुख्यमंत्री आवास पर समाप्त हुआ. छात्रों ने हाथ में मोमबत्तियां लेकर, मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. यह संकेत था कि उनकी आवाज दबी नहीं है और उम्मीद अभी भी जिंदा है. इस प्रदर्शन में कई सामाजिक समूह एवं आम नागरिक भी शामिल हुए.

उल्‍लेखनीय है कि जमशेदपुर की रहनेवाली लॉ की छात्रा के साथ मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे रांची के कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में गैंग रेप किया गया. इस मामले में रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चार अन्य को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वहीं, हैदराबाद में एक महिला चिकित्‍सक के साथ गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसकी हत्‍या कर दी और शव को जलाने का भी प्रयास किया. इस मामले में भी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें