तमाड़ : रांची-टाटा मार्ग के डोंडेया चौक के समीप गुरुवार को वाहन जांच अभियान के दौरान एक कार (जेएच 05 बीएन 0728) से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा जब्त किया गया. कार जमशेदपुर की है. इससे जब्त विदेशी मुद्रा का भारतीय मूल्य 21 लाख रुपये आंका गया है.
इसमें बहरीन की मुद्रा 675 दीनार, 90 यूरोपीयन डॉलर, 2250 इंडोनेशिया मुद्रा समेत कुल विदेशी मुद्रा 9650 जब्त की गयी है. कार में जमशेदपुर स्थित ‘यूएइ एक्सेंज एंड फाइनेंस सर्विस लिमिटेड’ के लोग सवार थे. कार को जब्त कर उसमें सवार लोगों को तमाड़ थाना लाया गया, जहां आयकर विभाग के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.