13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा चुनाव पांचवां चरण : 16 सीटों पर नामांकन शुरू, 20 दिसंबर को होगा चुनाव, महिलाएं संचालित करेंगी 133 केंद्र

रांची : राज्य में पांचवें चरण के चुनाव की अधिसूचना 26 नवंबर को जारी कर दी गयी. इसके साथ ही संताल परगना की 16 विधानसभा सीटों पर नामांकन शुरू हो गया. इस चरण में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, नाला, जामताड़ा, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा में चुनाव कराया जायेगा. […]

रांची : राज्य में पांचवें चरण के चुनाव की अधिसूचना 26 नवंबर को जारी कर दी गयी. इसके साथ ही संताल परगना की 16 विधानसभा सीटों पर नामांकन शुरू हो गया.
इस चरण में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, नाला, जामताड़ा, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा में चुनाव कराया जायेगा. नामांकन की अंतिम तिथि तीन दिसंबर है. चार दिसंबर को स्क्रूटनी और नाम वापसी की अंतिम तिथि छह दिसंबर है. 20 दिसंबर को अंतिम चरण का मतदान होगा. 23 दिसंबर को मतगणना की जायेगी. राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी(सीइसी) विनय कुमार चौबे ने प्रेस कांफ्रेंस कर पांचवें चरण के चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में कुल 133 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित होंगे. राजमहल में 10, बोरियो में 15, बरहेट में 15, पाकुड़ में 48, दुमका में 18, जामा में तीन, जरमुंडी में चार, जामताड़ा में 16, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा व महगामा में एक-एक मतदान केंद्र महिला संचालित होंगे, वहीं लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा व नाला में कोई भी मतदान केंद्र महिला संचालित नहीं होगा. महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों का पूरा जिम्मा महिलाओं पर ही हाेगा.
5389 मतदान केंद्र : सीइसी ने बताया कि पांचवें चरण की 16 विधानसभा सीटों पर कुल 5389 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें आदर्श मतदान केंद्रों की कुल संख्या 249 है. राजमहल में 29, बोरियो में 21, बरहेट में 13, लिट्टीपाड़ा में 19, पाकुड़ में 8, महेशपुर में 11, शिकारीपाड़ा में 14, दुमका में 35, जामा में 14, जरमुंडी में 18, नाला में 3, जामताड़ा में 6, सारठ में 8, पोड़ैयाहाट में 23, गोड्डा में 15 और महगामा में 12 आदर्श मतदान केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में कुल 1347 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जायेगी.
राजमहल में 95, बोरियो में 87, बरहेट में 71, लिट्टीपाड़ा में 69, पाकुड़ में 123 , महेशपुर में 77, शिकारीपाड़ा में 66, दुमका में 72, जामा में 68, जरमुंडी में 72, नाला में 83, जामताड़ा में 92, सारठ में 79, पोडैयाहाट में 86, गोड्डा में 98 और महगामा में 98 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी.
चार दिसंबर को स्क्रूटनी और नाम वापसी की अंतिम तिथि छह दिसंबर
49,446 दिव्यांग और 41,505 बुजुर्ग मतदाता
श्री चौबे ने बताया कि राज्य में अंतिम चरण में मतदान में 49,446 दिव्यांग मतदाता और 80 साल से ज्यादा आयु के 41,505 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इसके तहत राजमहल में 5127, बोरियो में 4122, बरहेट में 2630, लिट्टीपाड़ा में 2707, पाकुड़ में 4277, महेशपुर में 2752, शिकारीपाड़ा में 3020, दुमका में 2916, जामा में 2169, जरमुंडी में 1692, नाला में 3170, जामताड़ा में 3787, सारठ में 2988, पोडैयाहाट में 1593, गोड्डा में 2997 और महगामा में 3499 दिव्यांग मतदाता हैं.
दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में रैंप, व्हील चेयर और मदद करने हेतु वोलेंटियर्स मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि गोड्डा में सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता हैं. राजमहल में 4533, बोरियो में 2839, बरहेट में 1999, लिट्टीपाड़ा में 1345, पाकुड़ में 2387, महेशपुर में 1940, शिकारीपाड़ा में 1160, दुमका में 2017, जामा में 1750, जरमुंडी में 3171, नाला में 2180, जामताड़ा में 1703, सारठ में 1371, पोडैयाहाट में 3960, गोड्डा में 5071 और महगामा में 4079 मतदाताओं की आयु 80 साल से ज्यादा है.
सी विजिल पर 1273 शिकायतें, 88 ही सही
रांची. चुनाव आयोग को सी-विजिल ऐप पर आचार संहिता उल्लघंन की अब तक 1273 शिकायतें मिली हैं. बोकारो में 49, चतरा में 43, देवघर में 22, धनबाद में 134, दुमका में 73, पूर्वी सिंहभूम में 75, गढ़वा में 76, गिरिडीह में 29, गोड्डा में 26, गुमला में 40, हजारीबाग में 39, जामताड़ा में 12, खूंटी में 48, कोडरमा में 105, लातेहार में 20, लोहरदगा में 21, पाकुड़ में 38, पलामू में 40, रामगढ़ में 17, रांची में 309, साहेबगंज में 9, सरायकेला में 13, सिमडेगा में 12 और पश्चिमी सिंहभूम में 23 शिकायतें सी-विजिल ऐप पर मिली हैं. केवल 88 शिकायतें ही सही पायी गयी हैं. दो को छोड़कर शेष का निष्पादन कर दिया गया है.
आचार संहिता उल्लंघन में 66 एफआइआर दर्ज
राज्य में अब तक आचार संहिता उल्लंघन को 66 प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. सबसे ज्यादा 14-14 प्राथमिकी पूर्वी सिंहभूम और पलामू जिले में दर्ज की गयी है. धनबाद में चार, गढ़वा में 11, गिरिडीह में पांच, रांची में दो, बोकारो में पांच, सरायकेला-खरसावां में एक, जामताड़ा में एक, सिमडेगा में एक और लोहरदगा में दो, पाकुड़ में एक, गुमला में एक, कोडरमा में एक, साहेबगंज में दो, गोड्डा में दो और रामगढ़ में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
तीसरे फेज में 60 नामांकन रद्द, 313 प्रत्याशी मैदान में
रांची : तीसरे चरण में 17 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए स्क्रूटनी में 60 नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये. कोडरमा में एक प्रत्याशी को होल्ड पर रखा गया है. उसके नामांकन से संबंधित निर्णय बुधवार को होगा. स्क्रूटनी के बाद कोडरमा में 18, बरकट्ठा में 20, बरही में 15, बड़कागांव में 24, रामगढ़ में 26, मांडू में 22, हजारीबाग में 16, सिमरिया में 18, धनवार में 17, गोमिया में 15, बेरमो में 20, ईचागढ़ में 26, सिल्ली में 15, खिजरी में 14, रांची में 12, हटिया में 22 और कांके में 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बच गये हैं. नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 नवंबर है. तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा.
12975 लाइसेंसी हथियार जमा
रांची : चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान को लेकर राज्य भर में 12,975 हथियार जमा कराये गये हैं. पांचवें और अंतिम चरण के नामांकन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सीइसी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 17,577 में से 80 फीसदी आर्म्स जमा कराये जा चुके हैं. शेष हथियार बैंक सहित अन्य तरह की सुरक्षा को ध्यान से इससे मुक्त रखा गया है.
3.99 करोड़ नकद जब्त
राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से 8.33 करोड़ रुपये कीमत की संदिग्ध नकदी, अवैध शराब और गांजा समेत कई अन्य सामग्रियां जब्त की गयी हैं. इसमें 3.99 करोड़ रुपये नकद, 2.52 करोड़ की अवैध शराब और महुआ, 61.76 लाख की अफीम, डोडा और अन्य नशीले पदार्थ, 1.18 करोड़ के उपहार और अन्य संदिग्ध सामान व 1.35 लाख रुपये की बहुमूल्य सामग्रियां जब्त की गयी हैं.
आमचुनाव के मुकाबले ज्यादा रकम बरामद : एक नवंबर के बाद से अभी तक पुलिस एवं आयकर विभाग ने वोटरों को लुभाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कैश बड़े पैमाने पर नगदी व अन्य सामग्री को जब्त किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक बरामद कैश लोकसभा चुनाव के दौरान जब्त रकम से 2.80 करोड़ रुपये ज्यादा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel