15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर- झारखंड से नक्सलवाद खत्म हो गया यह कहना गलत

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि झारखंड से नक्सलवाद खत्म हो गया है, यह कहना गलत है. एक सवाल के जवाब में श्री माथुर ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों यह नहीं कहा था कि झारखंड से नक्सलवाद खत्म हो […]

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि झारखंड से नक्सलवाद खत्म हो गया है, यह कहना गलत है. एक सवाल के जवाब में श्री माथुर ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों यह नहीं कहा था कि झारखंड से नक्सलवाद खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा था कि झारखंड में नक्सलवाद पर लगभग लगाम लग चुकी है. अगर हम वर्ष 2014 से पहले व पिछले पांच वर्ष की तुलना करेंगे, तो यह स्पष्ट हो जायेगा कि नक्सली घटनाओं में कितनी कमी आयी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का पांच चरणों में चुनाव कराने का फैसला बिल्कुल सही है. श्री माथुर शनिवार को अरगोड़ा स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

भाजपा से अकेले कोई दल मुकाबला नहीं कर सकता : श्री माथुर ने कहा कि पूरे देश में साबित हो चुका है कि भाजपा से कोई दल मुकाबला नहीं कर सकता है. यही वजह है कि विपक्षी दल स्वार्थ का ठगबंधन बना रहे हैं. वर्ष 2014 में जब वह महाराष्ट्र में चुनाव प्रभारी थे, तो उन्होंने पूरा प्रयास किया की शिवसेना मिल कर चले. भाजपा शिवसेना को साथ लेकर चल भी रही थी. लेकिन समय के साथ शिवसेना की अपेक्षाएं बढ़ती गयी. यह पूछे जाने पर कि क्या महाराष्ट्र में जनादेश का अपमान हुआ है. श्री माथुर ने कहा कि जनता ने ही भाजपा के सर्वाधिक विधायकों को विजयी बना कर हमें सबसे बड़ा दल बनाया. भाजपा शिवसेना के साथ मिल कर सरकार भी बनाना चाहती थी. शिवसेना ही अलग हो गयी. जनादेश का अपमान किसने किया, यह ताे जनता ही बतायेगी.

गठबंधन के बिना भाजपा ज्यादा सहज : यह पूछे जाने पर कि पिछले चुनाव में भाजपा व आजसू ने मिल कर गठबंधन में चुनाव लड़ा था? आप पहले ज्यादा कंफर्टेबल थे या अभी. श्री माथुर ने कहा कि अभी भाजपा ज्यादा कंफर्टेबल है. टिकट बंटने के बाद पार्टी दो तरीके से चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. तकनीकी व राजनीतिक कार्य किये जा रहे हैं. भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों की सभाएं शुरू हो चुकी हैं. इसमें जनता का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. झारखंड की जनता ने पिछले पांच साल में स्थायी सरकार में हुए विकास कार्यों को देखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास की डबल इंजन की सरकार में लोगों के घर-घर तक विकास पहुंचा है. जनता इस बात को समझ चुकी है. भाजपा इस बार केंद्रीय नेतृत्व की ओर से तय किये गये 65 पार के लक्ष्य को अवश्य हासिल करेगी.

सरयू राय अब भाजपा के नेता नहीं
यह पूछे जाने पर कि क्या सरयू राय अब भी भाजपा के नेता हैं. इस पर श्री माथुर ने कहा कि टिकट बंटने से पहले ही श्री राय ने अपनी इच्छा जता दी थी. साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी. ऐसे में वे अब भाजपा के नेता नहीं हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा सिल्ली में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के खिलाफ उम्मीदवार देगी? श्री माथुर ने कहा कि भाजपा गठबंधन को लेकर इंतजार करती रही. हम इस सीट पर उम्मीदवार नहीं दे पाये. सीटिंग विधायकों के टिकट कटने का क्या आधार है? इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी विभिन्न पहलुओं पर विचार कर निर्णय लेती है.

डाल्टेनगंज व गुमला में प्रधानमंत्री की सभा कल
ओम माथुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को झारखंड में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा डाल्टेनगंज व दूसरी सभा गुमला में होगी. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं व जनता में उत्साह है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel