रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने समाहरणालय पहुंच कर नामांकन पर्चा दाखिल किया. प्रत्याशी अपने सैकड़ों समर्थकों संग गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन करने पहुंचे थे. जुलूस में काफी संख्या में वाहन भी शामिल थे. इस दौरान वाहनों का अचानक बोझ बढ़ने से सुभाष चौक के लेकर रेडियम रोड तक लंबा जाम लग गया.
Advertisement
जाम में फंसी रहीं कई स्कूल बसें भूख व प्यास से परेशान रहे बच्चे
रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने समाहरणालय पहुंच कर नामांकन पर्चा दाखिल किया. प्रत्याशी अपने सैकड़ों समर्थकों संग गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन करने पहुंचे थे. जुलूस में काफी संख्या में वाहन भी शामिल थे. इस दौरान वाहनों का अचानक बोझ बढ़ने से सुभाष चौक […]
जाम दिन के एक बजे से ढाई बजे तक लगा रहा़ इसमें सैकड़ों दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया फंसे रहे. कई स्कूल बसें भी जांच में फंसी रहीं. स्कूल बसों के जाम में फंसे रहने से उसमें सवार बच्चे भूख-प्यास से परेशान रहे़ ट्रैफिक पुलिस का बाइक उड़न दस्ता ने वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मदद से जाम हटाया.
इस रोड के जाम रहने से रोड रातू रोड, राजभवन की ओर से बरियातू जानेवाला रोड, सर्कुलर रोड व मेन रोड में भी रुक-रुक कर जाम लगता रहा. यह सिलसिला शाम सात बजे तक जारी रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि नामांकन को लेकर ट्रैफिक एसपी ने अतिरिक्त जवानों की तैनाती की थी, फिर ट्रैफिक संभालने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये. नामांकन करने आये प्रत्याशियों के समर्थक ढाेल, ताशा व मांडर की थाप पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे.
इस कारण कचहरी चौक से रातू रोड की ओर जानेवाले वाहनों को भी रेडियम चौक से मुड़ कर रातू रोड की ओर जाना पड़ा रहा था़ साथ ही रातू रोड से कचहरी आनेवाले वाहन भी उसी रोड से आ रहे थे़ इस कारण राजभवन से लेकर रेडियम चौक, सर्कुलर रोड, डिप्टी पाड़ा रोड से होते हुए बरियातू की ओर जाने वाला रोड जाम हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement