25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्याज ने फिर निकाले आंसू, रांची में 80 रुपये प्रति किलो पहुंचा भाव

रांची : प्याज और लाल हो गया है. शुक्रवार को खुदरा बाजार में प्याज 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. पंडरा स्थित थोक बाजार में प्याज की कीमत 65-68 रुपये प्रति किलो रही. प्याज की कीमतें सुन कर लोग परेशान हैं. स्थिति यह हो गयी है कि कई घरों में प्याज का प्रयोग सीमित मात्रा […]

रांची : प्याज और लाल हो गया है. शुक्रवार को खुदरा बाजार में प्याज 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. पंडरा स्थित थोक बाजार में प्याज की कीमत 65-68 रुपये प्रति किलो रही. प्याज की कीमतें सुन कर लोग परेशान हैं. स्थिति यह हो गयी है कि कई घरों में प्याज का प्रयोग सीमित मात्रा में होने लगा है.

प्याज की आवक हुई कम

थोक बाजार में प्याज की आवक भी कम हो गयी है. वर्तमान में प्याज राजस्थान से आ रहा है. पहले हर दिन 15-20 ट्रक प्याज आता था. वर्तमान में चार से पांच ट्रक ही आ रहा है. आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के सचिव मदन ने कहा कि 10 दिसंबर के बाद प्याज की कीमत कम होने की उम्मीद है.

बिस्कोमान ने 35 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराया :

इधर, बिस्कोमान ने लोगों को सस्ती दर पर प्याज उपलब्ध कराया. शुक्रवार को शहर की तीन जगहों (शहीद चौक, नेपाल हाउस के निकट और बिरसा चौक के निकट) बिस्कोमान द्वारा प्याज की बिक्री की गयी. इन जगहों पर प्याज खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक-दूसरे से पहले प्याज लेने के लिए कई बार लोग आपस में ही उलझ रहे थे. लोगों को 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराया गया. एक व्यक्ति को दो किलो प्याज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें