Advertisement
रांची जिले की पांच सीटों पर 13 नामांकन
दूसरा चरण. नाम वापसी के बाद 20 सीटों पर रह गये 260 उम्मीदवार रांची : राज्य में विधानसभा के दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए होने वाले चुनाव से कुल 16 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया है. नाम वापसी के बाद इस चरण के लिए 260 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. […]
दूसरा चरण. नाम वापसी के बाद 20 सीटों पर रह गये 260 उम्मीदवार
रांची : राज्य में विधानसभा के दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए होने वाले चुनाव से कुल 16 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया है. नाम वापसी के बाद इस चरण के लिए 260 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. बहरागोड़ा से 14, घाटशिला से 16, पोटका से 10, जुगसलाई से 10, जमशेदपुर पूर्वी से 20, जमशेदपुर पश्चिमी से 20, सरायकेला से सात, खरसावां से 16, चाईबासा से 13, मंझगांव से 16, जगन्नाथपुर से 13, मनोहरपुर से 14, चक्रधरपुर से 12, तमाड़ से 17, मांडर से 13, तोरपा से आठ, खूंटी से 11, सिसई से 10, सिमडेगा से 11 व कोलेबिरा से नौ प्रत्याशी चुनावी दंगल में बच गये हैं. इन सीटों के लिए सात दिसंबर को वोट डाले जायेंगे.
इधर, तीसरे चरण के अंतर्गत जिले की पांच सीटों पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें सिल्ली से विश्वदेव सिंह मुंडा व अमित कुमार, रांची से बीएसपी की नेहा सोनी व निर्दलीय मैनेजर तिवारी, खिजरी से कांग्रेस के राजेश कच्छप, सीपीआइएम के प्रफुल्ल लिंडा व निर्दलीय सरिता तिर्की ने नामांकन किया.
वहीं हटिया से नामांकन करनेवालों में धर्म दयाल साहू (निर्दलीय), अरुण तिवारी (निर्दलीय), ऐनुल हक (जेडीयू), अशोक कुमार प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद साहू (सदान विकास पार्टी), अम्मरूल होदा (समाजवादी पार्टी) व आलोक शरण प्रसाद (आम आदमी पार्टी) शामिल हैं. कांके विधानसभा के लिए गुरुवार को नामांकन नहीं किया गया.
मांडर व तमाड़ में मतदाता पर्ची का वितरण शुरू : रांची जिले के मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण कार्य गुरुवार से शुरू हो गया. संबंधित क्षेत्र के बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement