Advertisement
रांची : सिकिदिरी प्लांट से उत्पादन ठप, हो सकता है बिजली संकट
रांची : सिकिदिरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (पनबिजली परियोजना) से बिजली उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है.प्लांट बंद होने के चलते रांची समेत पूरे राज्य में बिजली संकट बढ़ सकता है. यूनिट नंबर एक का चैनल लीक हो जाने के कारण 20 दिनों से उत्पादन ठप है. वहीं दो नंबर यूनिट भी खराब हो […]
रांची : सिकिदिरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (पनबिजली परियोजना) से बिजली उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है.प्लांट बंद होने के चलते रांची समेत पूरे राज्य में बिजली संकट बढ़ सकता है. यूनिट नंबर एक का चैनल लीक हो जाने के कारण 20 दिनों से उत्पादन ठप है.
वहीं दो नंबर यूनिट भी खराब हो गयी. बिजली निगम को बिजली देने वाली निजी कंपनी आधुनिक एवं इनलैंड पावर से भी बिजली उत्पादन जीरो हो गया है. पावर प्लांट के बंद रहने से सेंट्रल पूल से मिलने वाली बिजली पर निर्भरता काफी बढ़ जायेगी. इस वजह से लोड शेडिंग के जरिये बिजली आपूर्ति करनी पड़ेगी. सिकिदिरी में 65-65 मेगावाट की दो यूनिट है. दोनों यूनिट से उत्पादन पूरी तरह से बंद है.
इसके मेंटेनेंस पर 10 लाख से ज्यादा का खर्च आयेगा. इसका प्रस्ताव बनाकर उत्पादन निगम को भेजा गया, मगर राशि स्वीकृत नहीं होने के कारण इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है. किया जा सका है. यह ऐसे समय में बंद हुआ है, जब इनलैंड पावर मेंटेनेंस में चले जाने के कारण छह महीने से बंद है, जबकि आधुनिक पावर की एक यूनिट पांच व दूसरी यूनिट 25 दिनों से बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement