21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीबीआइ ने 2.85 करोड़ के खादी घोटाले में केस दर्ज किया

रांची : सीबीआइ रांची (एसीबी) ने 2.85 करोड़ के खादी घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें रांची स्थित खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (केवीआइसी)के अधिकारियों और निजी व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सीबीआइ ने यह प्राथमिकी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के सीइओ प्रीति वर्मा द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में […]

रांची : सीबीआइ रांची (एसीबी) ने 2.85 करोड़ के खादी घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें रांची स्थित खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (केवीआइसी)के अधिकारियों और निजी व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सीबीआइ ने यह प्राथमिकी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के सीइओ प्रीति वर्मा द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में की है. मंत्री सरयू राय ने मंत्रालय को भारी वित्तीय अनियमितता की शिकायत की थी. इसके आधार पर मंत्रालय ने प्रारंभिक जांच करायी थी.
सीबीआइ द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिक में कहा गया है कि रांची स्थित केवीआइसी के अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन कर सुनियोजित साजिश के तहत निजी लोगों को खादी के विकास, प्रशिक्षण और प्रचार सहित अन्य मदों में 2.85 करोड़ दिये थे. इस वित्तीय अनियमितता को अंजाम देने में उप निदेशक आरबी राम (अब मृत), सुनील कुमार (तत्कालीन एक्जिक्यूटिव केवीआइसी रांची), चेन्नई की कंपनी मेसर्स साउथ होप एनालिसिल इंडिया लिमिटेड, मेसर्स अमन कुमार, चाईबासा के बंकु निशाद शामिल है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि केवीआइसी के अधिकारियों ने मेसर्स साउथ होप एनालिसिल इंडिया लिमिटेड को खादी के विकास और रोजगार सृजन के नाम पर गलत तरीके से 1.57 करोड़ रुपये का भुगतान किया. मेसर्स अमन कुमार को जीर्णोद्धार और प्रचार के नाम पर गलत तरीके से 42.60 लाख रुपये, प्रिया नामक महिला को भी स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए गलत तरीके से 23 लाख रुपये और कोकुन के लिए बंकु निशाद को गलत तरीके से 62.82 लाख रुपये का भुगतान किया.
अभियुक्तों का ब्योरा
सुनील कुमार, तत्कालीन एक्जिक्यूटिव केवीआइसी, रांची, पता- बुद्धराज संबलपुर ओड़िशा
मेसर्स साउथ होप एनालिसिल इंडिया लिमिटेड, बसंत सेक्टर-53,गोल्फ कोर्स रोड,गुरु ग्राम, चेन्नई
बंकु निशाद, एसपीजी मिशन कंपाउंड, चाईबासा
मेसर्स अमन कुमार, मेहरौली नयी दिल्ली और मसालमनती स्ट्रीट चेन्नई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें