Advertisement
रांची : रिम्स में डेंगू के तीन और मरीज भर्ती, संख्या हुई 24
रांची : रिम्स में डेंगू व मलेरिया पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा रही है. वहीं नये मरीज भर्ती हो जा रहे हैं. गुरुवार को डेंगू के 11 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गयी थी. वहीं शुक्रवार को डेंगू के तीन […]
रांची : रिम्स में डेंगू व मलेरिया पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा रही है. वहीं नये मरीज भर्ती हो जा रहे हैं. गुरुवार को डेंगू के 11 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गयी थी.
वहीं शुक्रवार को डेंगू के तीन नये मरीज भर्ती हो गये. वर्तमान में रिम्स में डेंगू के 24 मरीज भर्ती हैं. इधर, सदर अस्पताल द्वारा डोरंडा के ग्वालाटोली, हिंदपीढ़ी सहित कई इलाकों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है. पार्षद से संपर्क कर बीमार मरीजों तक टीम पहुंच रही है. आवश्यकता होने जांच के लिए ब्लड सैंपल भी लिया जा रहा है. गुरुवार को लिये गये सैंपल की जांच शुरू कर दी गयी है. शनिवार को रिपोर्ट आने की संभावना है.
डोरंडा व हिंदपीढ़ी सहित चार जगह हुई फाॅगिंग
रांची : राजधानी में डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद नगर निगम द्वारा फॉगिंग का कार्य शुरू किया गया है. शुक्रवार को डोंरडा के ग्वाला टोली, हिंदपीढ़ी, कर्बला चौक व चर्च रोड में फॉगिंग की गयी.
वहीं नाली सहित जलजमाव वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर ब्लीचिंग पाउंडर का छिड़काव किया गया. वहीं नगर निगम की टीम द्वारा राजधानी के लोगों से यह अपील की जा रही है कि अपने घर में व आसपास जलजमाव नहीं होने दें. अगर कहीं जलजमाव है, तो उसकी सफाई के लिए नगर निगम से संपर्क करें. इधर, फाॅगिंग करने गयी टीम से डोरंडा व हिंदपीढ़ी के लोगों ने नियमित साफ-सफाई करने का आग्रह किया.
11 नवंबर तक चिकनगुनिया व डेंगू से किसी की मौत नहीं
रांची : इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी), झारखंड की 11 नवंबर तक की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य भर में डेंगू या चिकनगुनिया के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं जापानी इंसेफलाइटिस से तीन लोग मरे हैं. इनमें से एक की मौत जमशेदपुर में तथा दो की रांची में हुई है.
हालांकि 13 नवंबर को रांची में एक मरीज की मौत डेंगू से होने की खबर अखबारों में छपी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी. इस वर्ष जनवरी से लेकर 11 नवंबर तक जापानी इंसेफलाइटिस के 881 संभावित मरीजों की जांच की गयी थी. इनमें से 109 लोग पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं डेंगू की आशंका वाले 2402 लोगों की जांच करने पर 701 लोग पॉजिटिव मिले. चिकनगुनिया से प्रभावित होने के शक पर 1671 लोगों की जांच की गयी तथा इनमें से 102 का केस पॉजिटिव पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement