रांची : बरही के अधिवक्ता दीपेश ठाकुर सहित कई लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर चौधरी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. मौके पर दीपेश ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली में किये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है.
उनके साथ मनोज पासवान, जगरनाथ सिंह, सुनील रजक, सीताराम पासवान, खूबलाल पासवान, धर्मेंद्र कुमार, सुजीत रविदास, सुनील रजक व जिब्राइल अंसारी ने भी पार्टी की सदस्यता ली. मौके पर आबिद अली, कुणाल मिश्रा, यास्मिन लाल, अनिल चौधरी व अन्य मौजूद थे.