रांची : झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस सेवा दल के संगठन मंत्री महेश कुमार गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गये. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. महेश कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा दिल्ली में किये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया. अब वे पूरी निष्ठा, मेहनत और लगन से पार्टी के लिए काम करेंगे.
महेश कुमार ने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाने के साथ-साथ पार्टी के विस्तार में भी योगदान देंगे. महेश के साथ सैयद इरफान, जुबैर अहमद, जगत सोनी, अभिषेक कुमार, शमशेर आलम ने भी पार्टी कि सदस्यता ली. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी ने कहा कि पूरे झारखंड में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. आगामी चुनाव में पार्टी पूरे दम-खम के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि महेश कुमार जैसे अच्छे और ईमानदार लोगों के पार्टी के साथ जुड़ने से पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में लगातार पार्टी मजबूत हो रही है. पार्टी के कार्यकर्ता लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर उन्हें बता रहे हैं कि दिल्ली में किस तरह से अरविंद केजरीवाल की सरकार ने विकास के काम किये हैं. क्षेत्र में लोगों का अपार जनसमर्थन आम आदमी पार्टी को मिल रहा है.