देवघर : साइबर पुलिस ने लोगों के खाते से रुपये उड़ाने वाले 10 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1.5 लाख रुपये कैश, स्कॉर्पियो कार, दो बाइक, 28 मोबाइल फोन और 19 एटीएम बरामद हुई है. साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में करौं के जगाडीह व मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव में छामेमारी के दौरान इनकी गिरफ्तारी हुई.

ई-वॉलेट व यूपीआइ के माध्यम से भोले-भाले लोगों का खाता खाली करने वाले गिरफ्तार युवकों में जगाडीह गांव निवासी गिरीश मंडल, सुजीत मंडल, अमर कुमार मंडल, रामजी कुमार मंडल, बाबूमणि मंडल, मुरलीपहाड़ी गांव निवासी रब्बानी अंसारी, तबारक अंसारी, सरफराज अंसारी, जैनुद्दीन अंसारी और ताहिर अंसारी शामिल हैं.
इन युवकों के पास से छापेमारी टीम ने नकद 1.5 लाख रुपये सहित एक स्कॉर्पियो कार, दो बाइक, 28 मोबाइल फोन, 19 एटीएम कार्ड, 6 बैंक पासबुक और चेकबुक बरामद किये. इस सिलसिले में साइबर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है.