Advertisement
रांची : भाजपा की राजनीति दिल्ली शिफ्ट हो गयी, हरमू रोड में सड़क जाम से मिलेगी अब राहत
रांची : दो दिन की गहमा-गहमी के बाद बुधवार को भाजपा की राजनीति दिल्ली शिफ्ट हो गयी. इससे हरमू रोड क्षेत्र के लोग अगले दो-तीन दिन तक राहत की सांस लेंगे. हरमू रोड और भाजपा कार्यालय के आस-पास रहने वाले लोग पिछले कुछ दिनों से भाजपा कार्यालय मेें होने वाली बैठक से परेशान थे. राज्य […]
रांची : दो दिन की गहमा-गहमी के बाद बुधवार को भाजपा की राजनीति दिल्ली शिफ्ट हो गयी. इससे हरमू रोड क्षेत्र के लोग अगले दो-तीन दिन तक राहत की सांस लेंगे. हरमू रोड और भाजपा कार्यालय के आस-पास रहने वाले लोग पिछले कुछ दिनों से भाजपा कार्यालय मेें होने वाली बैठक से परेशान थे.
राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले भाजपा नेता अपने वाहन सड़क के किनारे लगा देते थे. इससे वहां दिन भर जाम की स्थिति रहती थी. वहीं लोगों का अपने घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया था.
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के अधिकतर बड़े नेता रांची से दिल्ली शिफ्ट हो गये हैं, जो यहां के लोगों के लिए राहत की बात होगी और जाम की स्थिति से निजात मिलेगा और यातायात सुगम होगा.
चुनाव कोषांग के वाहनों से दिनभर जाम रहा रातू रोड
इधर, चुनाव के कार्य में लगाये गये वाहनों को पेट्रोल के लिए दो दिन से रातू रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर जा रहे थे, चुनाव कोषांग के वाहनों की वजह से बुधवार को रातू रोड में दिन भर जाम लगा रहा. वाहनाें की संख्या बढ़ने के कारण रातू रोड में कई स्कूली बसें घंटों फंसी रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement