रांची : खूंटी में पदस्थापित एक महिला पुलिस पदाधिकारी ने खूंटी पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही मामले में खूंटी में पदस्थापित डीएसपी जयदीप लकड़ा पर जांच में अनियमितता और पक्षपात कर जसबीर सिंह को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.
महिला अफसर की शिकायत पर सीआइडी मुख्यालय ने रांची रेंज के डीआइजी को जांच का आदेश दिया है. डीआइजी को यह भी बताया गया है कि कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न के संबंध में जांच एक आंतरिक कमेटी द्वारा की जानी है. इसलिए आप अपने स्तर से तथ्यों की जांच आंतरिक कमेटी से करायें. अगर कमेटी गठित नहीं की जाती है, तो मामले की जांच किसी पुलिस अधिकारी से करायी जाये.
महिला का आरोप है कि जसबीर सिंह उसके साथ अश्लील हरकत करते हैं. उसे साथ में होटल जाने के लिए बोलते थे. जब महिला छुट्टी पर घर जाती थी, तब भी जसबीर उन्हें फोन किया करता था. जब महिला के बच्चे फोन उठाते हैं, तब वह खुद को रिश्तेदार बताता है. महिला का यह भी आरोप है कि जब उन्होंने मामले की शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों से की, तो जांच की जिम्मेवारी खूंटी मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा को मिली. उन्होंने वैसे लोगों की गवाही ली, जिनका मामले से कोई संबंध नहीं था. डीएसपी पर यह भी आरोप है कि महिला के आवेदन के आठ दिन बाद जब उसके आवेदन पर जांच भी शुरू नहीं हुई थी, तब महिला को उसके पदस्थापना स्थान से हटा कर खूंटी पुलिस लाइन भेज दिया गया. मामले में शिकायतकर्ता ने खूंटी महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह पर आरोपी पक्ष से मिले होने का आरोप लगाया है. क्योंकि मामले में मीरा सिंह द्वारा एक गवाह को अपने बयान से पलटने के लिए दबाव डाला गया था. इधर, मामले में पक्ष लेने पर जसबीर सिंह ने कहा कि वह निर्दोष है. उसे मामले में बेवजह फंसाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर डीएसपी जयदीप लकड़ा का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.