Advertisement
रांची : तबादला आदेश के बाद भी नहीं हटे थाना प्रभारी
रांची : चुनाव आयोग के आदेश पर लातेहार जिला के चंदवा थाना प्रभारी मोहन पांडेय का तबादला किया गया था, इसके बाद भी वह नहीं हटे. जबकि 18 अक्तूबर को पुलिस स्थापना परिषद की बैठक के बाद एक ही स्थान पर तीन साल या गृह जिला में पदस्थापित किये गये राज्य के 48 पुलिस निरीक्षकों […]
रांची : चुनाव आयोग के आदेश पर लातेहार जिला के चंदवा थाना प्रभारी मोहन पांडेय का तबादला किया गया था, इसके बाद भी वह नहीं हटे. जबकि 18 अक्तूबर को पुलिस स्थापना परिषद की बैठक के बाद एक ही स्थान पर तीन साल या गृह जिला में पदस्थापित किये गये राज्य के 48 पुलिस निरीक्षकों का तबादला करने का फैसला लिया गया था. इसी क्रम में अक्तूबर 2016 से चंदवा थाना में ही पदस्थापित रहने की वजह से मोहन पांडेय का तबादला करने का आदेश दिया गया था. लेकिन, वे अब तक उसी पद पर बने हुए हैं.
आयोग के आदेश का उल्लंघन : मालूम हो कि चुनाव आयोग ने दो सितंबर को आदेश जारी कर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन साल पूरा करने या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित और गृह जिला में पदस्थापित पदाधिकारियों का तबादला करने का आदेश दिया था. तबादला आदेश जारी होने के बाद भी किसी पदाधिकारी का पूर्व पद पर बने रहना चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement