Advertisement
रांची : न्यायिक कार्य से दूर रहे वकील
दिल्ली में पुलिस-वकील की हुई झड़प का किया विरोध रांची : दिल्ली में वकील व पुलिस के बीच हुई झड़प के विरोध में सोमवार को रांची के वकीलों ने भी काम नहीं किया. हाइकोर्ट और सिविल कोर्ट में बार संघों की बैठक हुई. इसमें न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखने की घोषणा की गयी. […]
दिल्ली में पुलिस-वकील की हुई झड़प का किया विरोध
रांची : दिल्ली में वकील व पुलिस के बीच हुई झड़प के विरोध में सोमवार को रांची के वकीलों ने भी काम नहीं किया. हाइकोर्ट और सिविल कोर्ट में बार संघों की बैठक हुई. इसमें न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखने की घोषणा की गयी. इसके बाद वकील न्यायालय कक्ष में नहीं गये और न ही कार्य किया. वकीलों के इस आंदोलन के कारण कई मुवक्किलों को लौटना पड़ा.
इससे पहले झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की आपात बैठक सुबह 10 बजे एसोसिएशन के इ-लाइब्रेरी परिसर में हुई. वकीलों ने कहा कि दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के साथ पुलिस ने ज्यादती की है. पुलिस ने वकीलों पर गोली चलायी है. लाठीचार्ज में कई वकीलों को गंभीर चोट लगी है. पुलिस की यह कार्रवाई न्यायपालिका पर हमला है.
इस घटना की सर्वसम्मति से निंदा की गयी. हाइकोर्ट के वकील अभिषेक पीयूष के साथ हुई मारपीट की निंदा करते हुए कहा गया कि अभिषेक जब नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने थाना पहुंचे तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की. बैठक में ही इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनायी गयी. इसमें अधिवक्ता अशोक कुमार, केके मिश्रा, सुधांशु देव,अमरेंद्र प्रधान और प्रणव को शामिल किया गया.
इसके बाद कमेटी के सदस्यों ने एसपी से मुलाकात की और घटना की जानकारी दी. एसपी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वकीलों ने कहा कि कमेटी पूरे मामले की जांच कर एसोसिएशन को रिपोर्ट देगी. इसके बाद एसोसिएशन आगे की रणनीति तय करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement