Advertisement
रांची : कोताही नहीं बरतें, सुरक्षा चुस्त रखें
बोकारो पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने लिया तैयारियों का जायजा, दिये निर्देश रांची : सोमवार को झारखंड आयी चुनाव आयोग की टीम ने बोकारो पहुंच कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. टीम में वरीय उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और भारत निर्वाचन आयोग के सचिव सह झारखंड प्रभारी […]
बोकारो पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने लिया तैयारियों का जायजा, दिये निर्देश
रांची : सोमवार को झारखंड आयी चुनाव आयोग की टीम ने बोकारो पहुंच कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. टीम में वरीय उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और भारत निर्वाचन आयोग के सचिव सह झारखंड प्रभारी अरविंद आनंद शामिल हैं.
सुबह नौ बजे आयोग की टीम सेवा विमान से रांची पहुंची. फिर हेलीकॉप्टर से बोकारो के लिए प्रस्थान किया. उनके साथ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे व आइजी मुरारी लाल मीणा भी बोकारो गये. टीम ने बोकारो में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के तहत आनेवाले सभी जिलों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने और कार्य में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये. टीम ने चुनाव सामग्रियों और इवीएम की उपलब्धता की जानकारी ली. अधिकारियों को आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा.
मौके पर उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त अरविंद कुमार, डीआइजी प्रभात कुमार, बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार, एसपी पी मुरुगन, धनबाद डीसी अमित कुमार, एसपी किशोर कौशल, हजारीबाग के उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी मयूर पटेल कन्हैया लाल, कोडरमा डीसी रमेश घोलप, एसपी एम तमील सहित उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी सात जिलों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने विधानसभा चुनाव 2019 के सफल संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने आचार संहिता का पालन सख्ती से करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जिन 22 जगहों पर वाहनों की जांच की जा रही है.
उसकी वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाये. उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जांच टीम में लगे हुए सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत कराया जाये. उन्होंने इस दौरान शहर के विभिन्न जगहों व बिजली के खंभों पर लगायी गयी होर्डिंग हटाने की कार्रवाई की भी जानकारी ली. उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग की एक्टिविटी बढ़ाने, सी-विजील एप, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के प्रचार-प्रसार का भी निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया. बैठक में डीडीसी अनन्य मित्तल, एसडीओ लोकेश मिश्रा, एसएसपी अनीश गुप्ता आदि अधिकारी मौजूद थे.
रांची : विधानसभा चुनाव 2019 में छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए सोमवार को विशेष कैंप का आयोजन जिले के 2771 मतदान केंद्रों पर किया गया. इन कैंपों में आम लोगों ने बीएलओ से नाम जोड़ने से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किया. हालांकि, कई जगह बूथ पर बीएलओ काफी देर से पहुंचे. क्योंकि सुबह में स्कूल जाने के बाद इन्हें बूथ पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था.
वहीं राजधानी के कई ऐसे मतदान केंद्र ऐसे भी रहे. जहां चार बजे तक कोई बीएलओ नहीं पहुंचा था. किसी स्थान पर पांच की जगह एक तो किसी स्थान पर दोपहर बाद तक बीएलओ आते रहे. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. दिन के 12 बजे जब कोकर स्थित राम लखन सिंह कॉलेज में सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे तो पाया कि कोई बीएलओ वहां नहीं था. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने वहीं से बीएलओ को फोन लगाया तो बीएलओ ने कहा कि बस कुछ मिनट में पहुंच रहे हैं.
रांची : विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राय महिमापत रे ने रांची नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर समेत बोर्ड-निगम और इन जैसी सरकारी संस्थाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के राजनीतिक कार्यों के लिए सरकारी वाहनों के उपयोग पर रोक लगा दी है.
डीसी ने सभी को पत्र भेज कर कहा है कि अगर उनके सरकारी वाहनों का उपयोग राजनीतिक कार्यों में करते हुए पाया गया, तो उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा. इसके तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-160 एवं अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने सभी को पत्र लिख कर कहा है कि वे लिख कर दें कि वे सिर्फ सरकारी कार्य के लिए ही सरकारी वाहन का उपयोग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement