Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : पोस्टर-बैनर हटाने का आदेश जारी, आज सभी बूथों पर बैठेंगे बीएलओ
रांची : एक नवंबर को चुनाव की घोषणा होने के बाद ही राज्य के सभी जिलों में पोस्टर-बैनर हटाने का काम शुरू हो गया था. कई जिलों के अधिकारियों ने राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को पोस्टर-बैनर हटाने का निर्देश दिया था. अधिकारी और स्थानीय थानों को भी इसकी जांच करने का आदेश दिया गया […]
रांची : एक नवंबर को चुनाव की घोषणा होने के बाद ही राज्य के सभी जिलों में पोस्टर-बैनर हटाने का काम शुरू हो गया था. कई जिलों के अधिकारियों ने राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को पोस्टर-बैनर हटाने का निर्देश दिया था. अधिकारी और स्थानीय थानों को भी इसकी जांच करने का आदेश दिया गया है. चुनाव आयोग ने भी राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को पोस्टर-बैनर हटाने का निर्देश जारी किया है. जनसंपर्क विभाग ने विभागों को निर्देशित किया है कि सभी पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.
वन विभाग की वेबसाइट (forest.jharkhand.gov.in) पर रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का फोटो लगा हुआ था. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने चुनाव की घोषणा के बाद सभी विभागों को पोस्टर, वेबसाइट आदि से मुख्यमंत्री का फोटो अविलंब हटा लेने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी वन विभाग के साइट पर सीएम का फोटो लगा हुआ है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अाधिकारिक साइट पर भी मुख्यमंत्री का फोटो लगा हुआ है.
आज सभी बूथों पर बैठेंगे बीएलओ
राज्य में जहां पांच चरणों में चुनाव होंगे. वहीं रांची जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे व तीसरे चरण में मतदान होगा. उपायुक्त राय महिमापत रे सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चार नवंबर को स्पेशल डे का आयोजन किया गया है. इस तिथि को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर रहेंगे. योग्य नागरिक इस दिन मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, सुधार, स्थान परिवर्तन के लिए आवेदन दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement