Advertisement
कांके : हाइवा से कुचल कर युवक की मौत, लगायी आग
कांके : कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव के समीप शुक्रवार तड़के हाइवा से हुई दुर्घटना में 21 वर्षीय रोहित खलखो की मौत हो गयी. रोहित पिता जोसेफ खलखो चामा बुकरू का रहनेवाला था. घटना की सूचना पाकर नगड़ी, चामा बुकरू के ग्रामीणों ने हाइवा (जेएच02एटी-9325) में आग लगा दी. इसके बाद छह सूत्री मांगों […]
कांके : कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव के समीप शुक्रवार तड़के हाइवा से हुई दुर्घटना में 21 वर्षीय रोहित खलखो की मौत हो गयी. रोहित पिता जोसेफ खलखो चामा बुकरू का रहनेवाला था. घटना की सूचना पाकर नगड़ी, चामा बुकरू के ग्रामीणों ने हाइवा (जेएच02एटी-9325) में आग लगा दी.
इसके बाद छह सूत्री मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया. करीब चार घंटे तक जाम रहा. सूचना मिलने पर कांके थाना इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम, ग्रामीण डीएसपी नीरज कुमार, सीओ अनिल कुमार, राजस्व कर्मचारी अवधेश प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से बात की.
परिजनों ने छह सूत्री मांगों पर त्वरित कार्रवाई की बात कही. मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये नकद दिये. साथ ही अन्य मांगों के लिए वरीय अधिकारियों से बात कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर सुबह नौ बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया. इसके बाद कांके-पिठोरिया मार्ग पर आवागमन चालू हुआ.
ऐसे घटी घटना : पुलिस पदाधिकारियों व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम नगड़ी व बुकरू के बीच स्थित मैदान में सोहराई जतरा का आयोजन किया गया था, जिसमें रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. इस कार्यक्रम में रोहित खलखो भी शामिल हुआ था.
कार्यक्रम के बाद नशे में होने के कारण वह जतरा स्थल से कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़े हाइवा ट्रक के नीचे जाकर सो गया. हाइवा के ड्राइवर व उस पर सवार लोगों ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया था. सुबह पांच बजे ड्राइवर ने जैसे ही हाइवा आगे बढ़ाया उसी समय नीचे सोया रोहित चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जब लोग चिल्लाने लगे तब ड्राइवर ने गाड़ी रोकी. नीचे उतर कर देखा तब तक रोहित दम तोड़ चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement