रांची : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड की ग्रेडिंग अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी. पांच सदस्यीय नैक टीम ने विवि में जून 2019 में दौरा किया था. बताया जाता है कि विवि प्रशासन के आग्रह पर ही ग्रेडिंग जारी करने पर रोक लगा दी गयी है. विवि ने नैक टीम के दौरा की फिर से समीक्षा कर ग्रेडिंग जारी करने का आग्रह किया है. नैक द्वारा विवि को जो स्कोर दिया जा रहा था, वह उपयुक्त नहीं था.
Advertisement
नैक ने केंद्रीय विवि की ग्रेडिंग स्थगित की
रांची : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड की ग्रेडिंग अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी. पांच सदस्यीय नैक टीम ने विवि में जून 2019 में दौरा किया था. बताया जाता है कि विवि प्रशासन के आग्रह पर ही ग्रेडिंग जारी करने पर रोक लगा दी गयी है. विवि […]
जानकारी के अनुसार, विवि को बी ग्रेड के लगभग स्कोर मिल रहा था. हालांकि नैक ने इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी, लेकिन विवि को जानकारी मिलने के बाद ही स्कोर पर फिर से विचार कर ग्रेडिंग करने का आग्रह नैक से किया गया. इसके बाद ही नैक ने ग्रेडिंग को स्थगित कर दिया. विवि में निरीक्षण के लिए आयी नैक टीम में प्रो (डॉ) परमजीत जसवाल (चंडीगढ़), डॉ चंद्रनाथ यातानूर (हैदराबाद), डॉ दीपक कुमार साहू (भुवनेश्वर), डॉ सुमन कुमार धर (दिल्ली) और डॉ डैरिक मारियो डेनिस (इलाहाबाद) शामिल थे.
टीम के सदस्यों ने 27 जून 2019 से 29 जून 2019 (तीन दिनों) तक दौरा कर विवि भवन सहित पठन-पाठन, प्रयोगशाला, कक्षा, हॉस्टल, कैंटीन, अस्पताल आदि का निरीक्षण किया था. विवि के अधिकारियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों से बातचीत की थी. इसके अलावा विवि के पूर्ववर्ती छात्र व उनके अभिभावकों से भी मिल कर जानकारी ली थी. मालूम हो कि विवि के स्थापना के बाद लगभग 10 वर्ष बाद नैक टीम ने विवि का दौरा किया था.
विवि के आग्रह पर नैक ने जारी नहीं की ग्रेडिंग, पांच सदस्यीय नैक टीम ने जून में किया था दौरा
टीम द्वारा मिले स्कोर पर विवि को थी आपत्ति
मंत्री को वीसी ने सौंपी वार्षिक रिपोर्ट
रांची. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव से इक्फाइ विवि के कुलपति प्रो अोआरएस राव तथा रजिस्ट्रार प्रो अरविंद कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान कुलपति ने विवि की 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट सौंपी. कुलपति ने मंत्री को विवि द्वारा छात्रों के कौशल व चारित्रिक निर्माण के लिए चलाये जा रहे कोर्स की जानकारी दी. इसके अलावा कैंपस सलेक्शन की स्थिति तथा पूर्वी क्षेत्र के 10 निजी विवि में इक्फाइ विवि के स्थान बनाये जाने की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement