रांची : लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में रहनेवाले पूर्व सैनिक रसका हेंब्रम ने झाविमो की सदस्यता ग्रहण की़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने श्री हेंब्रम को पार्टी में शामिल कराया
पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री हेंब्रम के साथ अमरापाड़ा के साहेबधन मरांडी व प्रसाद भगत, हिरणपुर के पूर्व सैनिक बाबूधन मरांडी ने भी पार्टी की सदस्यता ली़ पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी ने नये लोगों को स्वागत करते हुए उन्हें सांगठनिक काम में जुटने के लिए कहा़ मौके पर पाकुड़ के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार भगत और अमरापाड़ा प्रखंड के अध्यक्ष वरसन हेंब्रम भी मौजूद थे़
