तसवीर अमित दास की रांची. रांची नगर निगम के लचर सफाई व्यवस्था से राजधानी के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मुख्य सड़कों पर जहां जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है. गली मोहल्लों में भी कूड़ा का ढेर लग गया है. शहर की अधिकांश नालियां जाम हैं. इस कारण हल्की बारिश होने पर भी नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा है. कचरा के बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं. सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम की ओर से कोई ठोस योजना तैयार नहीं की जा रही है.डोर टू डोर कर्मचारी नियमित नहीं आते शहर की सफाई व्यवस्था में अहम हिस्सा निभाने वाले डोर टू डोर कर्मचारी नियमित नहीं आते हैं. ये वे सफाई कर्मचारी हैं जो रोज सुबह रिक्शा लेकर घर-घर से कूड़ा जमा करते हैं. कर्मचारियों के नहीं आने से लोग मजबूरी में अपने कूड़े को खुले में फेंक रहे हैं.इन इलाकों में सड़क पर कचराराजधानी की कई सड़कों पर शनिवार को कचरा का उठाव नहीं हुआ. इसमें बहू बाजार रोड, चुटिया मकचुंद टोली रोड, स्टेशन रोड, कडरू ब्रिज के पास, सर्कुलर रोड, रातू रोड, पहाड़ी मंदिर रोड, बरियातू रोड आदि हैं. इसके अलावा थड़पखना, मधुकम, खादगढ़ा, करमटोली, अलबर्ट कंपाउंड, वर्द्धमान कंपाउंड, बड़गांई, कृष्णापुरी चुटिया, मकचुंद टोली, आजाद बस्ती, रांची एक्सप्रेस गली आदि ऐसे मोहल्ले मिले जहां कचरे का उठाव नहीं हुआ. :::शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हम प्रयासरत हैं. मैं खुद सड़कों का निरीक्षण करता हूं. जहां भी गंदगी दिखती है उसे तुरंत उठाने का आदेश देता हूं. बारिश के कारण साफ-सफाई में थोड़ी परेशानी आ रही है. मौसम के ठीक होते ही सफाई व्यवस्था में सुधार होगी. मनोज कुमार, नगर निगम सीइओ
शहर में लगा कचरा का अंबार
तसवीर अमित दास की रांची. रांची नगर निगम के लचर सफाई व्यवस्था से राजधानी के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मुख्य सड़कों पर जहां जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है. गली मोहल्लों में भी कूड़ा का ढेर लग गया है. शहर की अधिकांश नालियां जाम हैं. इस कारण हल्की बारिश होने पर भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement