10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जोमैटो ऑफिस में हंगामा कर्मियों को बनाया बंधक

रांची : जोमैटो के सैकड़ों डिलिवरी ब्वॉय ने बुधवार को गोपाल कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जोमैटो प्रबंधन का पुतला दहन किया़ इतना ही नहीं, डिलिवरी ब्वॉय ने इस दौरान कार्यालय के कर्मियों को बंधक बना लिया और कार्यालय को बाहर से बंद कर चाबी अपने पास रख ली. सूचना मिलने पर […]

रांची : जोमैटो के सैकड़ों डिलिवरी ब्वॉय ने बुधवार को गोपाल कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जोमैटो प्रबंधन का पुतला दहन किया़ इतना ही नहीं, डिलिवरी ब्वॉय ने इस दौरान कार्यालय के कर्मियों को बंधक बना लिया और कार्यालय को बाहर से बंद कर चाबी अपने पास रख ली.
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे डिलिवरी ब्वॉय को थाना बुलाया़ बाद में पुलिस ने उनसे चाबी लेकर कार्यालय खोला और कर्मियों को थाना लाया गया़ इसके बाद कोतवाली पुलिस ने कार्यालय बंद कर चाबी अपने पास रख ली. इधर डिलिवरी ब्वॉय व कर्मियों में वार्ता भी हुई, लेकिन कोई बात नहीं बनी़
दो दिनों में जोमैटो काे 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ : मालूम हो कि कमीशन घटाने के विरोध में जोमैटो के डिलिवरी ब्वॉय बुधवार को भी हड़ताल पर रहे़ रांची में लगभग 1600 डिलिवरी ब्वॉय काम कर रहे है़ं
डिलिवरी नहीं होने से दो दिनों में जोमैटो को 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ. डिलिवरी ब्वॉय का कहना है कि जब तक कंपनी पुराने दर पर पेमेंट नहीं करेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. डिलिवरी ब्वॉय का कहना है कि कमीशन कम होने के कारण घर चलाना मुश्किल हो जायेगा़ प्रबंधन से आग्रह है कि उनकी मांगों पर ध्यान दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें