रांची : विधानसभा चुनाव के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से चुनावी ड्यूटी को लेकर ऑनलाइन पोलिंग पर्सनल पाेर्टल पर डेटा अपलोड करने का कार्य समय रहते पूरा कर लिया गया है. कार्मिक विभाग की अोर से विधानसभा चुनाव – 2019 के तहत चुनाव कार्यों में भाग लेनेवाले संभावित शिक्षकों का डेटा बेस जल्द से जल्द फ्रिज करने को कहा था.
राज्य निर्वाचन आयोग की मानें तो आगामी 17 अक्तूबर से प्रथम चरण का चुनावी प्रशिक्षण शुरू कर दिया जायेगा. इस क्रम में 12अक्तूबर तक सभी 167 स्कूलों से जुड़े शिक्षकों से जुड़ी जानकारी विभाग को दे दी गयी है. जिला से संबंधित विद्यालय के स्कूली शिक्षकों को विधानसभा में चुनाव कार्य में लगाया जाना है.
