Advertisement
सिकिदिरी : गेतलसूद डैम के चार फाटक से रिसाव
रांची/सिकिदिरी : इस वर्ष अच्छी बारिश के बावजूद गेतलसूद डैम के जल स्तर में कमी देखी जा रही है. इसका मुख्य कारण है डैम के चार फाटक से लगातार रिसाव होना. रिसाव से प्रतिदिन 1292.735746 एमजीडी पानी बर्बाद हो रहा है. मंगलवार को गेतलसूद डैम का जल स्तर 30.10 आरएल था. सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट में […]
रांची/सिकिदिरी : इस वर्ष अच्छी बारिश के बावजूद गेतलसूद डैम के जल स्तर में कमी देखी जा रही है. इसका मुख्य कारण है डैम के चार फाटक से लगातार रिसाव होना. रिसाव से प्रतिदिन 1292.735746 एमजीडी पानी बर्बाद हो रहा है. मंगलवार को गेतलसूद डैम का जल स्तर 30.10 आरएल था. सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट में प्रतिदिन छह घंटे बिजली उत्पादन होता है.
\
इससे प्रतिदिन डैम के जल स्तर में .2 आरएल की कमी आती है. 28.5 आरएल जल स्तर आने के बाद सिंचाई विभाग बिजली उत्पादन के लिए पानी देना बंद कर देता है. इस संबंध में सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट के अधिकारी ने बताया कि अगर हमलोग लगातार 10 दिनों तक बिजली उत्पादन करते हैं, तो पानी का लेबल 28 आरएल के लगभग पहुंच जायेगा.
विभाग के पास रिसाव बंद कराने का नहीं है कोई साधन : सिंचाई विभाग के जल पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हमलोगों के पास रिसाव बंद करने का कोई साधन नहीं है. इसके लिए टेंडर पास कराने के बाद बाहर से पनडुब्बी बुलाकर रिसाव बंद किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement