19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi : हत्‍या के आरोप में सजा काट रहे खिजरी के पूर्व विधायक सावना लकड़ा का रिम्‍स में निधन

रांची : हत्‍या के आरोप में जेल में बेद खिजरी के पूर्व विधायक कांग्रेस नेता सावना लकड़ा के रिम्‍स में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इलाज के दौरान रिम्स में उन्‍होंने शाम 6:10 बजे दम तोड़ दिया. इनके निधन पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष […]

रांची : हत्‍या के आरोप में जेल में बेद खिजरी के पूर्व विधायक कांग्रेस नेता सावना लकड़ा के रिम्‍स में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इलाज के दौरान रिम्स में उन्‍होंने शाम 6:10 बजे दम तोड़ दिया. इनके निधन पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है. एक बड़े आदिवासी नेता के रूप में पहचान रखने वाले सावना लकड़ा को एक युवक के अपहरण और हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनायी गयी थी.

हत्या में उनके सहयोगी रहे जनक महतो और गोपी कश्यप तथा दिनेश लकड़ा को भी सजा हुई थी. इन लोगों ने एक पारिवारिक मसले की वजह से रंका, गढ़वा निवासी अविनाश तिवारी नामक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. कई दिनों तक फरार रहने के बाद सावना लकड़ा ने आत्‍मसमर्पण किया था. उस समय से लगातार वे जेल में ही रहे. बाद में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी.

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ उरांव ने कहा कि सावना लकड़ा ने जीवनभर कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी पूर्वक काम किया. उनके इस योगदान को कांग्रेस पार्टी कभी नहीं भूलेगी. उनके निधन से सिर्फ पार्टी को ही नहीं बल्कि राज्य को भी अपूर्णीय क्षति हुई है. सावना लकड़ा जीवन पर्यन्त वंचितों एवं शोषितों के लिए लड़ाई लड़ते रहे.

मालूम हो कि सावना लकड़ा 2000 एवं 2009 में कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे. इससे पूर्व उन्होंने झारखंड अलग राज्य के लिए लड़ाई भी लड़ी थी. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि पूर्व विधायक सावना लकड़ा का पार्थिव शरीर मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे कांग्रेस भवन लाया जायेगा, जहां कांग्रेसजनों के द्वारा पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके बाद सावना लकड़ा का अंतिम संस्कार उनका पैतृक गांव छोटा कव्वाली में अपराह्न चार बजे किया जायेगा.

उनके निधन पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व सांसद डॉ प्रदीप बलमूचू, सांसद धीरज प्रसाद साहु, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर, इरफान अंसारी, मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ एम तौसीफ, आभा सिन्हा, डॉ राजेश गुप्ता, अजय नाथ शाहदेव, डॉ बिनोद सिंह, संजय पांडेय, राकेश सिन्हा, सुरेश बैठा, अमूल्य निरज खलखो, बेलस तिर्की, अतिमाभ रंजन, प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, जगदीश साहु, निरंजन पासवान, आदित्य विक्रम जायसवाल, नेली नाथन, राजेश कच्छप, प्रेम कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel