Advertisement
मांडर : व्यवस्था में नहीं होगी कोई कमी
तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, एसडीअो ने कहा मांडर : 14 अक्तूबर से लगनेवाले दो दिवसीय मुड़मा जतरा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. गुरुवार को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने मुड़मा में राजी पाड़हा जतरा संचालन समिति के साथ बैठक की. सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता […]
तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, एसडीअो ने कहा
मांडर : 14 अक्तूबर से लगनेवाले दो दिवसीय मुड़मा जतरा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. गुरुवार को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने मुड़मा में राजी पाड़हा जतरा संचालन समिति के साथ बैठक की.
सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जतरा में बिजली, पानी, चिकित्सा, यातायात व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सहित शांति व विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए की जानेवाली तैयारी पर चर्चा की गयी.
इस दौरान धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने जतरा के तमाम पहुंच पथ की मरम्मत कराने, निर्बाध रूप से विद्युतापूर्ति करने, पेयजल के लिए पर्याप्त टैंकर व अस्थायी शौचालय की व्यवस्था, दो अलग-अलग स्थान पर चिकित्सा शिविर व जतरा के किनारे चारों तरफ वेपर लाइट लगाने तथा आसपास के कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की मांग की.
सदर एसडीओ ने धर्मगुरु की मांग के संबंध में मांडर बीडीओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया. कहा कि इंतजाम में प्रशासन की ओर से कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. बाद में एसडीओ व जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों ने बंधन तिग्गा के साथ मुड़मा जतरा स्थल के अलावा जतरा खूंटा का निरीक्षण भी किया. धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने बताया कि जतरा का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे.
मौके पर आइटीडीपी के निदेशक अवधेश पांडे, ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा, एनडीसी के निदेशक केवल कुमार अग्रवाल, पीआरडी के डॉ प्रभात शंकर, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता महादेव मुर्मू, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता शशि शेखर सिंह, मांडर सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, खलारी डीएसपी पीके सिंह, चिकित्सा प्रभारी किशोर कुल्लू, थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, अनिल उरांव, रंथु उरांव, सुका उरांव, जगराम उरांव, महादेव उरांव, शाकिर इस्लाही, नूरूल्लाह, कमले उरांव, प्रकाश उरांव, करमा उरांव, बाबू पाठक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement