Advertisement
रांची : श्री श्याम मंदिर में एकादशी संकीर्तन आयोजित
रांची : हरमू रोड स्थित निज मंदिर खाटू श्याम जी में बुधवार को पापकुंशा एकादशी पर एकादशी संकीर्तन का आयोजन किया गया. मौके पर बाबा श्याम प्रभु का मनोरम शृंगार गोपाल मुरारका, अशोक लडिया और मनोज खेतान ने किया. खाटुवाले श्री श्याम प्रभु को मनमोहक बागा पहनाया गया. प्रातः काल से ही भक्त मंदिर में […]
रांची : हरमू रोड स्थित निज मंदिर खाटू श्याम जी में बुधवार को पापकुंशा एकादशी पर एकादशी संकीर्तन का आयोजन किया गया. मौके पर बाबा श्याम प्रभु का मनोरम शृंगार गोपाल मुरारका, अशोक लडिया और मनोज खेतान ने किया. खाटुवाले श्री श्याम प्रभु को मनमोहक बागा पहनाया गया. प्रातः काल से ही भक्त मंदिर में बाबा के दर्शन करने के लिए आते रहे. रात्रि 10 बजे बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गयी.
इसके बाद गणेश वंदना से भजन की शुरुआत हुई अौर एक से बढ़कर एक भजन पेश किये गये.कृष्ण कुमार अग्रवाल ने गजानंद सरकार पधारो कीर्तन की सब तैयारी है, श्रवण ढ़ांढनिया ने मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है बंजरगी संभालो यह परिवार तेरा है. अरुण राजगढ़िया ने गुरुजी का,सलज अग्रवाल ने राणी सती दादी जी का व गौरव अग्रवाल ने श्री श्याम बाबा का भजन गाकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी. बाबा को पंचमेवा, पेड़ा,दूध, रबड़ी,फल,चना,गुड,पान आदि का भोग अर्पित किया गया. प्रातः चार बजे सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं ने आरती की अौर इसके बाद प्रसाद का वितरण राजेश ढ़ांढनिया,विष्णु चौधरी, रोहित अग्रवाल,अनिल नारनोली, अमित शर्मा, शैंकी केडिया,अंकित मोदी व रितिक बंका आदि ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में रतन सिंघानिया,अशोक शर्मा, आनंद जोशी और विकास मोदी सहित अन्य का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement