24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में आज कई जगह जलेगा रावण, मोरहाबादी में रंग-बिरंगी आतिशबाजी होगी आकर्षण का केंद्र

रांची : राजधानी में मंगलवार को यानी आज दशहरा के अवसर पर मोरहाबादी,अरगोड़ा,एचइसी, हुंडरू,टाटीसिल्वे,नामकुम ओरमांझी सहित अन्य जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दशहरा कमेटी के तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में शाम चार बजे से रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया […]

रांची : राजधानी में मंगलवार को यानी आज दशहरा के अवसर पर मोरहाबादी,अरगोड़ा,एचइसी, हुंडरू,टाटीसिल्वे,नामकुम ओरमांझी सहित अन्य जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दशहरा कमेटी के तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में शाम चार बजे से रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां 65 फीट लंबा रावण, 60 फीट का कुंभकर्ण और 55 फीट के मेघनाथ का पुतला बनाया गया है. 30 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा सोने की लंका बनायी गयी है. इस वर्ष डॉ कमल बोस के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. इसके अलावा रंगबिरंगी आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र होगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संजय सेठ, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, महापौर आशा लकड़ा सहित अन्य उपस्थित रहेंगे. समिति के अध्यक्ष राजेश खन्ना, दशहरा कमेटी के अध्यक्ष मुकुल तनेजा, सचिव रणदीप आनंद, प्रवक्ता अरुण चावला, कोषाध्यक्ष बिनोद माकन, महासचिव सुधीर उग्गल सहित अन्य ने कहा कि इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

टाटीसिलवे : इइएफ मैदान में होगा रावण दहन

रांची: टाटीसिलवे के इइएफ मैदान में विजयादशमी के दिन रावण व उसके सहोदर कुंभकरण का दहन असत्य पर सत्य की जीत के रूप में होगा. रावण दहन समिति ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्य कार्यक्रम शाम चार बजे शुरू होगा तथा करीब सात बजे रावण व कुंभकरण दहन का कार्यक्रम होगा. स्थानीय कलाकार कमल मंडल ने ही इस बार भी पुतले तैयार किये हैं. रावण का पुतला 70 फीट, जबकि कुंभकरण का 65 फीट का पुतला बनाया गया है.

एचइसी में 60 फीट का रावण व 55 का कुंभकरण

एचइसी में रावण और कुंभकरण दहन की तैयारी पूरी हो गयी है. 60 फीट का रावण और 55 फीट का कुंभकरण का पुतला बनकर तैयार हो गया है. पुतला बिहार स्थित गया के मुस्लिम कारीगर के द्वारा बनाया गया है. ज्ञात हो कि एचइसी विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति के द्वारा हर वर्ष सेक्टर तीन स्थित शालीमार बाजार में रावण दहन का आयोजन दशमी को किया जाता है. समिति के अध्यक्ष संजीत यादव ने बताया कि रावण और कुंभकरण दहन के पूर्व भव्य आतिशबाजी होगी. साथ ही समारोह में छऊ नृत्य और झांकी का आयोजन किया जायेगा.

अरगोड़ा में 55 फीट का रावण जलेगा

रांची: अरगोड़ा में श्री दुर्गा पूजा व रावण दहन समिति के तत्वावधान में अरगोड़ा मैदान में रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां 55 फीट का रावण और 45-45 फीट का मेघनाथ व कुंभकर्ण का पुतला जलाया जायेगा.शाम साढ़े चार बजे से अतिशबाजी शुरू हो जायेगी.

हुंडरू में 65 फीट का रावण जलेगा :
एयरपोर्ट के समीप स्थित हुंडरू गांव में मंगलवार को शाम साढ़े छह बजे रावण दहन किया जायेगा. यहां शाम पांच बजे से आतिशबाजी का कार्यक्रम शुरू होगा. समिति की और से 65 फीट का रावण और 60 फीट का कुंभकर्ण बनाया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मदन साहू , वरीय कांग्रेसी नेता विनय सिन्हा दीपू, अजय नाथ शाहदेव सहित अन्य उपस्थित रहेंगे. समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, शनि साहू व छोटे लाल साहू ने कहा कि तैयारी पूरी हो गयी है.

रावण दहन के समय एक हजार जवान रहेंगे तैनात

रांची : रावण दहन के दौरान आयोजित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पुलिस ने पूरी कर ली है. कार्यक्रम स्थल सहित आसपास के इलाके में एक हजार से अधिक जवान और पुलिस अफसर तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा अलग से मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं. मजिस्ट्रेट की तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है. मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम से पहले पुलिस की मौजूदगी व देखरेख में पटाखे लगाये जायेंगे, ताकि कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो. जानकारी के अनुसार मोरहाबादी के अलावा अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी, टाटीसिलवे सहित कुछ प्रमुख स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रहेगी. कार्यक्रम के दौरान संबंधित थाना क्षेत्र के थानेदार को अलर्ट रहते हुए विधि-व्यवस्था पर निगरानी रखते हुए गश्ती पर रहने को कहा गया है. इसके अलावा डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी भी पुलिस बल के साथ विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे. जिससे कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं हो पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें