बेड़ो : नेहालू पंचायत के रोगाडीह पतराटोली गांव में रविवार की शाम करीब चार बजे वज्रपात की चपेट में आने से विष्णु उरांव (26) की मौत हो गयी. विष्णु (पिता पोड़े उरांव) भाई-भाभी के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान बारिश शुरू होने पर खेत के समीप एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. तभी वहां वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में वह आ गया.
Advertisement
वज्रपात से दो की मौत
बेड़ो : नेहालू पंचायत के रोगाडीह पतराटोली गांव में रविवार की शाम करीब चार बजे वज्रपात की चपेट में आने से विष्णु उरांव (26) की मौत हो गयी. विष्णु (पिता पोड़े उरांव) भाई-भाभी के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान बारिश शुरू होने पर खेत के समीप एक पेड़ के नीचे खड़ा […]
वह अपने पीछे पत्नी व डेढ़ वर्षीय पुत्र को छोड़ गया है. प्रमुख महतो भगत व मुखिया बसंती कुमारी ने घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी है. इधर, बुढ़मू के बनगावां निवासी 45 वर्षीय बुधुवा भगत की भी मौत वज्रपात से हो गयी. वह खेत में काम के दौरान बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था. इसी क्रम में हुए वज्रपात की चपेट में आ गया.
जानकारी मिलने पर परिजन उसे मांडर रेफरल अस्पताल ले गये. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बुढ़मू के ही महुवाखुरा की 17 वर्षीय सहाना परवीन (पिता कुरबान अंसारी) वज्रपात के झटके से घायल हो गयी. वह मांडर रेफरल अस्पताल में भर्ती है. वहीं बुढ़मू के आरा गांव निवासी बजरंगी प्रसाद (23) व प्रसाद साहू (30) वज्रपात से घायल हो गये.
सीएचसी बुढ़मू में उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर किया गया है. दोनों का पैर काम नहीं कर रहा है. बजरंगी व प्रसाद खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गये. इधर, लापुंग प्रखंड के डिम्बा ग्राम में सावित्री मुंडाइन (पति भौवा मुंडा) वज्रपात से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए बेड़ो ले जाया गया है. वहीं वज्रपात की चपेट में आने से जेठू मुंडा के तीन मवेशियों की भी मौके पर मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement